Chandankyari: पिता से हुई कहासुनी से नाराज हो 18 वर्षीय राजकुमार बाउरी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। उक्त घटना सियालजोरी थाना अंतर्गत देवग्राम पंचायत के उपरबांधा गांव की है। मृतक रंगलाल बाउरी का पुत्र है। उसका शव घर के एक कमरे में फांसी से झूलते हुये पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया है।
मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि बीती रात एक मामूली कहासूनी बेटा के साथ हुई थी। उसके बात राजकुमार ने किसी से बात नहीं की। रात भर बाहर झोपड़ी में सोया। गुरूवार को सूबह अन्य दिनों की भांति वह अपनी पत्नी हुए और छोटी बच्ची को लेकर ईट भट्टा काम करने चला गया। दोपहर वह लोग जब घर आये तो देखा कि राजकुमार का शव फांसी से झूल रहा हैं। इसके बाद तुरंत पुलिस को सुचना दी गयी। थाना प्रभारी एके टुड्डू ने कहा कि मामले की अनुसंधान जारी है ।

