Bokaro : स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के नियमों का सख्ती से पालन कराने में जुटे पुलिसवालो को चास के बाई-पास रोड स्तिथ लॉज में सेक्स रैकेट चलने की सुचना मिली। जिसके बाद छापेमारी की गई और सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। उक्त लॉज का नाम ‘सस्ता’ है। पुलिस टीम का नेतृत्व चास के सब-डिविज़नल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पुरुषोत्तम सिंह स्वयं कर रहे थे।
बताया गया है कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के धाराओं के अलावा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार लोगों में सस्ता लॉज का मालिक राज सिंह उर्फ राजू (44) भी है। इसके इलावा राहुल (26), सुनील (48) और असरफ (25) कि भी गिरफ़्तारी हुई थी। यह तीनो ग्राहक थे जिनको पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान लॉज के अलग-अलग कमरों में महिला और युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था।

गिरोह का नेतृत्व 38 वर्षीय एक महिला करती थी। महिला के साथ दो 19 वर्षीय युवतियां जिले के अलग-अलग इलाको की रहने वाली हैं। एसडीपीओ ने कहा कि चास पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लॉज में छापेमारी की। महिला और दो युवती सहित कुल सात लोग पकडे गए है। पुलिस अब इस बिंदू पर जांच कर रही है कि इस देह व्यापार का बोकारो में कितना बड़ा नेटवर्क है। और कितने दिनों से एक्टिव था।
