Bokaro: सेल एस सी/एस टी एम्प्लॉईस फेडरेशन के अध्यक्ष शम्भू कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हमलोग संविधान रचयिता बाबा साहब भारत रत्न डॉo भीम राव अंबेडकर के अनुययी हैं एवं उनके जयंती को पर्व कि तरह वर्षो से नगर सेवा भवन, सेक्टर 3/बी अंबेडकर प्रतिमा के सामने मानते आ रहे हैं।
फेडरेशन ने 07 अप्रैल को अनुमंडल अधिकारी, चास से मिलकर एवं लिखित में बाबा साहब भारत रत्न डॉo भीम राव अंबेडकर की जयंती समारोह के आयोजन की अनुमति मांगी, परन्तु अनुमंडल अधिकारी ने कहा कि कोविड – 19 के कारण झारखंड सरकार द्वारा निर्गत 06 अप्रैल का दिशा निर्देश में अंबेडकर जयंती समारोह की अनुमति के संदर्भ में निर्दिष्ट दिशा निर्देश नहीं है। इसलिए अंबेडकर जयंती की निर्दिष्ट दिशा निर्देश के पश्चात ही वह अनुमति देंगे और इसके लिए सरकार के दिशा निर्देश का इंतज़ार करना होगा।

शम्भू कुमार ने कहा कि इसके पश्चात उन्होने 09 अप्रैल को श्री हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखण्ड को पत्र लिखकर कहा कि झारखण्ड सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देश में भारत रत्न डॉo भीम राव अंबेडकर जयंती दिनांक 14/04/2021 आयोजित करने का निर्दिष्ट दिशा निर्देश नहीं है । झारखण्ड प्रदेश के मुखिया होने के नाते आपसे प्रार्थना है कि संविधान रचयिता बाबा साहब भारत रत्न डॉo भीम राव अंबेडकर जयंती दिनांक 14/04/2021 आयोजित करने का निर्दिष्ट दिशा निर्देश निर्गत करें एवं फेडरेशन को अंबेडकर जयंती समारोह के आयोजन की अनुमति दी जाये । शम्भू कुमार ने यह भी कहा कि विगत वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण हुमलोगों ने यह पर्व नहीं मनाया था परंतु अभी कोरना नियंत्रित स्थिति में है और इसलिए अंबेडकर जयंती समारोह के आयोजन की अनुमति मिलनी चाहिए ।
