Bokaro: जिला के एचएससीएल बिल्डिंग स्थित ओएनजीसी कार्यालय के समक्ष कार्य में पुनः नियोजित करने व कुछ चालकों के एटीएम कार्ड जब्त करने की मांग को लेकर प्रगतिशील वाहन चालक संघ का सत्रहवें दिन धरना जारी रहा। संघ के अध्यक्ष शंकर महतो ने कहा कि हमलोग ओएनजीसी के ठेका कम्पनी पुष्कर एंटरप्राइजेज के अधीन वे लोगों वर्षो से वाहन चला रहे हैं।
एंटरप्राइजेज के अधिकारी मनमानी ढंग से काम लेती है। बहुत कम पैमेंट में काम करवाती है। फिर भी हमलोग अपना काम पूरी ईमानदारी से कर आ रहे हैं। कहा कि कुछ दिन पूर्व अचानक कुछ चालकों को काम से हटा दिया गया, जिसे लेकर चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी की मौजूदगी में दो दिन का समय लिया गया था, परन्तु अभी तक कार्य में पुनः नियोजित नहीं किया गया है।

कहा कि पुष्कर एंटरप्राइजेज के अधिकारी द्वारा शुक्रवार को शेष बचे चालकों से एटीएम कार्ड जब्त कर लिया गया है। ओएनजीसी की ओर से निकाले गए टेण्डर में पुष्कर एंटरप्राइजेज के मालिक फिर से काम लेना चाहती है। वाहन चालकों ने कहा कि पुष्कर एंटरप्राइजेज का हमलोग पुरजोर विरोध करते हैं। एंटरप्राइजेज को किसी भी हाल में पेटी ठेका नहीं मिलना चाहिए। अन्यथा आगे आन्दोलन को बाध्य होंगे। मौके पर संघ के सचिव बसंत सिंह, प्रभाकर महतो, राजू छाबड़ा, विजय सिंह, अमित महतो, उपेन्द्र पासवान, अमित बाउरी, तन्नु बाउरी समेत अन्य थे ।
