बोकारो :- कोविड-19 का संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है। इसलिए हमें एक बार फिर सचेत होकर एक–दूसरे से समन्वय स्थापित कर काम करना है। तभी हम जिले में एक बार फिर से कोविड संक्रमण के दायरे को बढ़ने से रोक सकते हैं। उक्त बातें चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने कही। वह शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में जिले के निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक कर रहे थे।
■ सभी निजी अस्पताल संचालकों को तंबाकू मुक्त अस्पताल होने का सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश दिया-
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने भी निजी अस्पताल संचालकों को प्रशासन का सहयोग करने की बात कहीं। कोविड 19 के गाइड लाइनों का अनुपालन करने को कहा। उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए और समाधान के दिशा में हर संभव सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। वहीं, सभी निजी अस्पताल संचालकों को तंबाकू मुक्त अस्पताल होने का सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने संचालकों से अस्पताल में तंबाकू मुक्त क्षेत्र का बोर्ड लगाने को कहा।

■ स्वास्थ्य संस्थानों में भर्ती होने वाले मरीजों, उनके साथ आने वाले परिजनों को कोविड 19 के प्रति जागरूक करें-
चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा ने कहा कि सभी अस्पताल संचालक अपने–अपने स्वास्थ्य संस्थानों में भर्ती होने वाले मरीजों, उनके साथ आने वाले परिजनों को कोविड 19 के प्रति जागरूक करें। उन्हें मास्क पहनने एवं उससे होने वाले फायदे के संबंध में बताएं। कोविड बीमारी का लक्षण दिखने पर उन्हें कोविड–19 का टेस्ट कराने के लिए प्रेरित करें। संभव हो तो अस्पताल में ही कोविड 19 टेस्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करें। आस–पास के दो-चार अस्पताल मिलकर भी दो–दो घंटे अपने स्वास्थ्य संस्थानों में यह व्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोविड पाजेटिव मामला सामने आने पर उसे छपाएं नहीं, उससे प्रशासन को अवगत कराएं। मरीज का उपचार करें। उनके कंटेक्ट ट्रेसिंग को गंभीरता से जांच करें। यह बेहद जरूरी कड़ी है। अपने – अपने स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड 19 का वैक्सीनेशन भी भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप करें। कई संस्थानों का इसमें प्रदर्शन बेहतर नहीं है इसमें तेजी लाएं। प्रशासन हर कदम आप सबों के साथ हैं।
मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला डाटा प्रबंधक कंचन कुमारी, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी, आदित्य सेवा सदन, द रायल हास्पिटल, आकाश हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, संजीवीनी हास्पिटल,शिव शक्ति हास्पिटल, भारत हास्पिटल, टाप केयर, रक्षा हास्पिटल, शांति हेल्थ हास्पिटल, राहत हास्पिटल, आर्शिवाद हास्पिटल, खुशी नर्सिंग होम, मदर केयर, निलम हास्पिटल, सिटी केयर हास्पिटल आदि स्वास्थ्य संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
