Bokaro: अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जिला स्तरीय गठित टीम सदस्यों के द्वारा सभी सीएचसी सेक्टरो का स्थल निरीक्षण कर पूरी तैयारी का जायजा लिया गया। जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने सीएचसी गोमिया, बेरमो, पेटरवार एवं जरीडीह के केंद्रों का स्थल निरीक्षण किया तथा व्यवस्था की समीक्षा भी की। स्थल निरीक्षण के दौरान उपस्थित मेडिकल टीमो व कर्मियों को आवश्यक दिशा निदेश भी दिया गया। उनके द्वारा उक्त सीएचसी सेक्टरो में कमरे, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था को देखा गया।
ज्ञातव्य हो कि पहले दौर में देशभर में 35 करोड़ लोगों को वैक्सीन दिया जाना है। जैसा कि सर्वविदित है कि वैक्सीन को कंडीशनल अप्परोवल प्रदान किया गया। वैक्सीनेशन के पहले राउंड में कोरोना वारियर को वैक्सीन देंना है। वैक्सिनेशन के लिये जिले में 7416 हेल्थ वर्कर तैनात किए गए है। वही वेक्सिनेशन लेने वाले मरीज़ों की जानकारी भी पोर्टल पर डाल दी गई है। वैक्सिनेशन की हर स्तर पर विशेष सतर्कता रखी जा रही है। वैक्सीन को लाने व ले जाने सहित रखने हेतु इस्तेमाल होने हेतु फ़्रीज़ों की व्यवस्था भी पूरी हो चुकी है। एक मरीज को वैक्सीन की दो डोज़ दिया जाना है। मरीजो पर इसके असर होने मे 28 दिनों का वक्त लगेगा।

