Bokaro : उपायुक्त, राजेश सिंह ने मंगलवार को स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को कोविद-19 टीकाकरण अभियान को और गंभीरता से लेने को कहा। उन्होंने सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार पाठक से कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों को चिन्हित करने को कहा। ताकि उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा सके।
उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय कक्ष में मंगलवार की शाम उपायुक्त ने कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित किया। बैठक में उपायुक्त ने जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के प्रदर्शन की जानकारी लिया। बताया जा रहा की ज़िले में 13 टीकाकरण केंद्र संचालित है। मंगलवार को 1020 लोगो ने टीका लगवाया।

स्वास्थ विभाग ने फरवरी,6 तक ज़िले में फर्स्ट फेज के सभी 11,000 डॉक्टरों और हेल्थ वर्करस को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। सिविल सर्जन ने बताया की अबतक 35 प्रतिशत लोगो को कोरोना का टीका लगाया जा चूका है। बाकि जो लोग शेष बचे है उन्हें जल्द ही टीका लगा दिया जायेगा। बुधवार से टीकाकरण केन्द्रों को बढ़ाया जायेगा।
■ वरीय पदाधिकारी फ्रंट लाइन वर्करों का डाटा उपलब्ध कराएं-
उपायुक्त राजेश सिंह ने हेल्थ केयर वर्कर के बाद फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण संबंधित तैयारी करने को कहा। साथ ही कहा कि कर्मियों का डाटा वेबसाइट पर अपलोड करें। इससे संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि कई कार्यालयों द्वारा फ्रंट लाइन वर्करों का विवरण (डाटा) अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसपर उपायुक्त ने इसको लेकर संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिख अविलंब डाटा उपलबंध कराने का निर्देश देने को कहा। अगर इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही होती है तो महामारी अधिनियम के तहत संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
