Bokaro : जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोवीड सैंपलिंग सेंटर शनिवार को सदर अस्पताल से अलग कर दिया है। अब कोवीड सैंपलिंग ज़ायका हप्पेनिंग के पीछे बने इंटेंसिव बर्न यूनिट के नवनिर्मित भवन में होगा। यह स्थान सदर अस्पताल से लगभग आधा किलोमीटर दूर मेंन रोड में स्तिथ है। जिससे लोगो को पहुंचने में सहूलियत होगी।
वही धनबाद स्तिथ पीएमसीएच के RTPCR लेबोरेटरी में पेंडेंसी रिपोर्ट की बढ़ती संख्या को देखते हुए, जिला स्वास्थ विभाग लोगो के टृएनट और RAT से कोवीड टेस्टिंग और सैंपलिंग पर जोर दें रहा है। अब राज्य सरकार कि सुचना आने के बाद ही सैंपल धनबाद RTPCR टेस्टिंग के लिए भेजा जायेगा। बता दें की धनबाद में 2000 से ऊपर RTPCR टेस्टिंग रिपोर्ट बोकारो का पेंडिंग पड़ा हुआ है।

आज से कोवीड टेस्टिंग के लिए स्वाब संग्रह नए सेंटर में किया जा रहा है। लोगो को अब से रिपोर्ट भी वही से मिलेगी। सिविल सर्जन, डॉ ए के पाठक ने कहा कि आज पहले दिन नए सैंपलिंग सेंटर में काफी लोगों ने कोवीड परीक्षण के लिए अपने स्वाब के नमूने दिए। इकट्ठे किये गए नमूने को सदर अस्पताल स्थित प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।
निकट भविष्य में नए सैंपलिंग सेंटर में ट्रूनेट मशीनों के साथ प्रयोगशाला को स्थानांतरित करने की भी योजना है।
