Bokaro : ज़िले का सबसे बड़ा डेडिकेटेड कोवीड अस्पताल, बीजीएच, अपने यहां हो रहे मरीजों के मौत के आकड़ो को छुपा रहा है। पिछले तीन दिनों से बीजीएच कोरोना पॉजिटिव मरीजों कि मौत की संख्या की रिपोर्ट जिला स्वास्थ विभाग को नहीं भेज रहा है। बताया जा रहा है की पिछले तीन दिनों में बीजीएच में कई लोगो की मौत हुई है। उसमे कई कोरोना पॉजिटिव मरीज भी है। पर उसकी रिपोर्टिंग जिला स्वास्थ विभाग या IDSP को बीजीएच द्वारा नहीं की गई है।
सिविल सर्जन डॉ ए के पाठक ने इस बात कि पुष्टि करते हुए बताया है कि पिछले तीन दिनों से बीजीएच ने कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या से सम्बंधित रिपोर्ट जिला स्वास्थ विभाग के IDSP को नहीं भेजा है। हम इस मामले को देख रहे है। सूत्रों के अनुसार पहले भी कई बार बीजीएच को जिला स्वास्थ विभाग ने एक फॉर्मेट देकर कोरोना मरीजों के सम्बंधित जानकारी देने कि बात कही थी। पर बीजीएच इस को हलके में लेता रहा है।

ज़िले में पाए गए कोरोना पोस्टिव मरीजों की सुचना हर दिन राज्य के कोवीड पोर्टल पर अपग्रेड किया जाता है। जिला स्वास्थ विभाग का IDSP विभाग इस सुचना को अस्पतालों से संकलित करता है। चाहे वह प्राइवेट अस्पताल हो या सरकारी उसके यहां भर्ती और डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की सुचना हर दिन IDSP को भेजता है। यहां तक की होम आइसोलेशन के मरीजों की संख्या पर भी IDSP नज़र रख हर दिन अपडेट करता है।
बता दे कि सरकारी कोवीड केयर सेंटर या अधिकतर प्राइवेट अस्पताल हर रोज नियमित रूप से कोरोना मरीजों से सम्बंधित आकड़ा IDSP को भेजते रहते है। बीजीएच द्वारा मरने वाले कोरोना मरीजों कि संख्या नहीं बताने से इस महामारी के दौरान हो रही लोगो कि मौत की सही जानकारी राज्य या देश के सम्बंधित विभाग को नहीं जा रही है। जो बेहद चिंता का विषय है।
हमने बीजीएच के जॉइंट डायरेक्टर विभोर शर्मा से इस विषय में बात करने कि कोशिश कि पर उन्होंने कॉल नहीं उठाया। प्रसाशन दवारा बीजीएच में पदस्थापित किये गए एडमिनिस्ट्रेटर रवि शंकर मिश्रा जी से पूछने पर, उन्होंने भी इस मामले में अनिभिज्ञता जाहिर कि। चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, बीएसएल, मणिकांत धान ने भी इस मामले में बोलने से परहेज किया।
हम बीएसएल या बीजीएच के ब्यान का इंतज़ार कर रहे है जैसे ही आएगा हम उसे यहां लगा देंगे।
currentbokaro@gmail.com , twitter: @currentbokaro , Facebook: @currentbokaro1
