Bokaro: गाँव के बाहर गड्ढे में एक युवती का दबा हुआ पैर मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। संभवत गड्ढे में शव दफ़न है पर उसका एक ही पैर बाहर झलक रहा है। यह घटना बुधवार सुबह ज़िले के चास मुफ्फसिल थाना अंतर्गत ब्राह्मण द्वारिका पंचायत के शकरगड़ा की है। एसडीओ, चास, शशि प्रकाश सिंह ने घटना की सुचना मिलते ही एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, जयंत जैरोम लकड़ा को घटना स्थल पर भेजा है।
मजिस्ट्रेट के सामने पुलिस उस गड्ढे में दफ़न युवती के शव को निकलेगी। सुबह 1130 बजे रिपोर्ट लिखने तक शव को बाहर निकालने का इंतेज़ाम किया जा रहा था। वह गड्ढा गांव के बाहर JCB से खुदा हुआ है। सूत्रों के अनुसार गड्ढा ताजा खुदा हुआ प्रतीत हो रहा है। पैर में पहना हुआ लेग्गिंग्स फटा हुआ दिख रहा है। कयास यह लगाया जा रहा है की शव ज्यादा पुराना नहीं है।

पर युवती का शव इस तरह एक गड्ढे में दबा हुआ पाया जाना अभी तक रहस्य बना हुआ है। उक्त शव किसका है ? वहाँ कैसे और कहा से आया ? अगर उसकी हत्या हुई है, तो किसने और क्यों हत्या की ? किसने इतनी बेहरमी से शव को उस गड्ढे में दबाया ? गड्ढे में दबाते हुए किसी ने शव को देखा की नहीं ? आदि कितने ऐसे सवाल है जिसका खुलासा शव निकालने और उसकी पहचान होने के बाद ही हो पायेगा।
घटना स्थल पर चास मुफ्फसिल के थाना प्रभारी, सुभाष पासवान पहुंच कर अनुसन्धान कर रहे है। स्पॉट पर लोगो की काफी भीड़ है। सुचना है की थोड़ी देर में एसडीओ भी स्पॉट पर पहुंचने वाले है।
