Bokaro : उपायुक्त राजेश सिंह ने सभी बैंक के प्रतिनिधियों तथा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि बोकारो जिला में कृषि, डेयरी उत्पाद, मत्स्य पालन तथा पशुपालन को बढ़ावा देने हेतु लाभुकों के बीच केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से आच्छादित करने की प्रक्रिया तेज करें। जिले के किसानों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जाये।
उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि योजना, पीएमएमवाई, पीएमएसबीवाई, जैसी कृषि संबंधित योजनाओं को ग्रामीणों के भी जागरूकता के साथ-साथ सरलता के साथ उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करें ताकि यहां के कृषक कृषि के क्षेत्र में बेहतर तरीके से आत्मनिर्भर बन सकें। लाभुकों तथा ग्रामीणों को ऋण प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना होने दें बार-बार बैंकों के चक्कर लगाने के कारण लाभ हो इन योजनाओं से सीधे रूप से नहीं जुड़ पाते हैं। अतः सभी बैंकों को निर्देश दिया जाता है कि लाभुकों को सरलता सुगमता के साथ वांछित प्रमाण पत्रों के आधार पर त्वरित गति से ऋण प्रदान करने की दिशा में कार्य करें।


शहरी क्षेत्र के गरीब व जरूरतमंद व्यवसायियों के लिए मुद्रा तथा वेंडर लोन के माध्यम से आच्छादित करने की पहल करें। ऋणदाता से ऋण की क़िस्त वसूली भी समय-समय पर बैंकों द्वारा जवाबदेही के साथ की जानी चाहिए ताकि इससे राजस्व घाटा ना हो। एनपीए तथा डीफोल्डर ऋण दाता को नोटिस देकर उनसे रिंकी राशि समय पर वसूलने की दिशा में कार्य करें।
■ गरीब एवं जरूरतमंद व्यपारियों के लिए मुद्रा ऋण को सरल बनायें बैंक- माननीय विधायक, बोकारो
समीक्षा के क्रम में माननीय विधायक, बोकारो, बिरेंची नारायण कहा कि बोकारो के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण की आवश्यकता वैसे उद्यमियों एवं लाभुकों को पड़ती है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। ऐसी स्थिति में बैंक के प्रबंधकों को सरलता और सुगमता के साथ प्रदर्शित तरीके से मुद्रा या अन्य ऋण प्रदान किया जाना चाहिए। जिससे जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं का लाभ सही तरीके से मिल सके। ऐसा देखा जाता है कि आवेदकों को बिचौलियों के माध्यम से इस तरह के ऋण उपलब्ध होते हैं जो सरासर नियम के विरुद्ध है। आवेदन प्रक्रिया को सरलता के साथ-साथ आवेदकों आवेदकों को जागरूक कर ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में बैंकों को कार्य करना चाहिए।
समीक्षा बैठक के दौरान सभी बैंकों के प्रबंधन तथा प्रतिनिधि, जिला उद्योग पदाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम जेएसपीएल, नाबार्ड एवं रिजर्व बैंक के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड की ओर से जा रही क्षेत्र विकास योजना एवं संभाव्यता युक्त ऋण योजना पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन उपस्थित गणमान्य लोगों के द्वारा किया गया।
