Chandankyari: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को चंदनकियारी प्रखंड के सिलफोर पंचायत अंतर्गत दामोदर नदी तट पर स्थित देवघारा मेला में भोलेबाबा का श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की । आखाइन यात्रा के अवसर पर सोलह आना कमिटी द्वारा आयोजित अनुष्ठान में आसपास के लोगों ने भाग लिया । मौके पर बगल में बकरे की बलि भी दी गई । श्रद्धालुओं ने माथा टेककर आशीर्वाद लिया । बागड़ा, भंवरदाहा, नयावन, डिबरदा, तालगड़िया, पडूवा समेत विभिन्न गावों के लोगों मनोकामना पूर्ण होने की कामना की । मौके पर आयोजन कमिटी के अध्यक्ष सुभाष महतो, सचिव राजा राम महतो, उपाध्यक्ष रामू महतो, विन्देश्वर महतो, राजेन्द्र दास, पंचानन रजक, कैलाश दशौंधी, अनुप दशौंधी ,विजय दशौंधी समेत अन्य थे ।
