Chandankyari: कोरोना की दूसरी लहर का तांडव देखने के बाद जिला प्रशासन संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में जुट गया है। कोविड-19 महामारी के तीसरे वेव की संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रसाशन लोगो से टिका लगवाने का अपील कर रहा है। टीकाकरण और कोविड अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पेहनना, सोशल डिस्टन्सिंग ही कोरोना से बचाव का सबसे सक्षम उपाए हैं।
टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए, चंदनक्यारी विधायक अमर बाउरी ने जिला स्वास्थ विभाग के सहयोग से सहारजोड़ी पंचायत स्तिथ बरकामा में में ‘मेगा वैक्सीनेशन कैंप’ का आयोजन सोमवार को किया है। यह कैंप चिन्मया विद्यालय के पूर्व प्रिंसिपल और राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित डॉ अशोक सिंह द्वारा संचालित, सी.एस अकादमी के कैंपस में आयोजित किया जा रहा है।

इस मेगा कोविड-19 टीकाकरण कैंप का लक्ष्य 500 लोगो का मुफ्त में टीकाकरण करना है –
विधायक अमर बाउरी ने कहा कि ग्रामीणों के सहूलियत के लिए इस कैंप में कोरोना का टिका लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन ऑन- स्पॉट स्कूल में ही होगा। विधायक ने बताया कि टिका लेने के इच्छुक व्यक्ति को सिर्फ अपने साथ आधार कार्ड या कोई दूसरा पहचान पत्र लाना है। इस मेगा कैंप में 18 + , 45 + आयु वर्ग के लोगो का वैक्सीन और साथ ही दूसरा डोज़ भी मिलेगा। ज़िले में वक्सीनशन की हो रही किल्लत के बावजूद जिला स्वास्थ विभाग ने चंदनक्यारी में टीकाकरण की धीमी रफ़्तार को देखते हुए सी.एस अकादमी में कैंप लगाया गया है।
कोविड-19 के टीके से डरने की जरूरत नहीं
चंदनक्यारी के चिकित्सा प्रभारी डॉ श्रीनाथ ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के टीके से डरने की जरूरत नहीं है। यह टीका लोगों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग बेहिचक टीका लगवाये। उन्हीने कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी प्रकार भी अफवाह एवं भांति पर ध्यान नहीं देने की अपील की, टिका ही आपकी सुरक्षा कवच है।
ग्रामीण इलाको में टीकाकरण को सशक्त करने के लिए जिला प्रसाशन प्रयासरत है। चंदनक्यारी, ज़िले के उन कुछ प्रखंडों में से एक है जो टीकाकरण के मामले में टारगेट से काफी पीछे चल रहा है। करीब 2.50 लाख जनसंख्या वाले चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र में आकड़ो के अनुसार मात्र 22,000 लोगो का ही अबतक टीकाकरण हो पाया है।
