Telgadia: वेदांता-इलेक्ट्रो स्टील द्वारा विगत माह प्लांट विस्तारीकरण के लिए किए गए लोक जनसुनवाई में चंदनक्यारी विधायक अमर कुमार बाउरी और कई स्थानीय ग्रामीणों को न बुलाना धीरे-धीरे बड़े आन्दोलन का रूप ले रहा है। विधायक के अंदर सुलग रही आग थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बाबत रविवार को विधायक अमर बाउरी ने मीटिंग कर वेदांता-इलेक्ट्रो स्टील के लोक जनसुनवाई के विरोध में 7 मार्च को खुली जनसुवाई करने का एलान कर दिया है।
विधायक की मौजूदगी में गांव गांव में जनसंपर्क अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि प्रबंधन ने गलत तरीके से मजदूरों से हस्ताक्षर लेकर तथा अपने चहेते लोगों को बुलाकर लोक जन सुनवाई की है। इस फर्जी लोक जन सुनवाई को रद्द करने के लिए जनता की खुली जनसुवाई की जाएगी। कहा कि इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन यहां के भोली भाली जनता को सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर तथा कार्य से हटाने की धमकी देकर लोक जन सुनवाई कार्यक्रम की है।विधायक ने कहा प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। सैकड़ों लोगों को झूठे केस दर्ज कराई गई है। ऐसा करके भय पैदा करना चाहती है। सैकड़ों रैयतों को जमीन देने के बाद भी नियोजन नहीं मिला है। आज तक कम्पनी न तो एक भी अस्पताल बनाई है और न ही एक स्कूल। विकास के नाम पर ढिंढोरा पीट रही है। कम्पनी के इस लोक जन सुनवाई के खिलाफ किसी भी पार्टी ने आवाज नहीं उठाई है। प्रबंधन ने कोविड 19 का हवाला देकर मजदूरों का छटनी की, परंतु राज्य की सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है।

विधायक चास प्रखंड के बिजुलिया स्थित श्री महावीर जी उच्च विद्यालय में भाजपा बिजुलिया मंडल और अमलाबाद मंडल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक में बोल रहे थे। बैठक की अध्यक्षता राजीव चौबे ने की। सर्वसमति से बैठक में वेदांता-इलेक्ट्रो स्टील द्वारा विगत माह में प्लांट विस्तारीकरण के लिए किए गए लोक जन सुनवाई को रद्द करने तथा प्लांट में यूनियन की मान्यता देने के लिए 7 मार्च को होने वाली खुली जनसुवाई को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की गई।
विधायक ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हक और अधिकार के लिए एकजुट होना होगा। हमलोग नियम संगत व सांविधानिक लड़ाई लडेंगे। कहा कि आन्दोलन करने के लिए यही उपयुक्त समय है। गर्म लोहे पर ही चोट मारना होगा। इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों का भी साथ लेना होगा। अबकी बार आर पार की लड़ाई होगी।
मौके पर भाजपा जिला महामंत्री जयदेव राय, पूर्व जिला अध्यक्ष अम्बिका खवास,गोवर्धन सिंह, हेमंत शेखर, बबलू चौबे, मुकेश बाउरी, राधेश्याम सिंह, प्रह्लाद गोप, जहांगीर आलम, सोनम दूबे, रीना देवी, शुभंकर पैतण्डी, उमेश महतो, जे पी महतो, धनु गोराईं, दिलीप सिंह समेत अन्य थे।
