Telgadia: वेदांता-इलेक्ट्रोस्टील स्टील लिमिटेड में विगत माह प्लांट विस्तारीकरण को ले हुए लोक जनसुनवाई का भाजपा विधायक अमर बाउरी द्वारा किया जा रहा विरोध अब मुद्दा बन गया है। चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र का राजनितिक माहौल गर्माने लगा है। झामुमो के नेता जो काफी दिनों से उक्त मामले में नजर रखे हुए थे अब अपनी छुपी तोड़ दी है। विधायक के खिलाफ बोलना शुरू कर दिए है।
वही कुछ दिन पहले विधायक ने कंपनी के द्वारा करवाए गए जनसुनवाई के तर्ज़ पर लोगो को बुला 7 मार्च को खुली जनसुनवाई करने का एलान कर दिया है। स्थानीय लोगो का समर्थन भी विधायक को मिलने लगा है। धीरे धीरे उस क्षेत्र में विरोध अब आंदोलन का रूप ले रहा है। भाजपा कार्यकर्ता खुली जनसुनवाई को ले जनसंपर्क अभियान चला रहे है।


बताया जा रहा है की इलेक्ट्रोस्टील में हुए लोक जनसुनवाई में विधायक और कई स्थानीय लोगो को न बुलाना इस भारी विरोध का कारण बना है। वही चास प्रखंड के अलकुशा में झामुमो की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। झामुमो के छात्र नेता विजय रजवार ने कहा कि चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी जब सूबे के मंत्री थे उस समय रैयत मजदूरों की समस्या को लेकर कुछ नहीं कर पाए और अब अचानक जनता प्रेम समझ से परे है।
रजवार ने कहा की वे मंत्री रहते हुए वेदांता-इलेक्ट्रो स्टील के प्रभावित लोगों पर कभी सुध नहीं लिए, प्लांट का विस्तारीकरण सुनते ही अपना विस्तारीकरण के लिए तत्पर हो गए। उन्होंने ने कहा कि वे खुली जनसुवाई कर प्रबंधन पर अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहते हैं ताकि उनका निजी स्वार्थ पूरा हो सके। कहा कि यह खुली जनसुवाई आन्दोलन आम अवाम के लिए नहीं है।
रजवार ने यह भी कहा की विधायक अमर कुमार बाउरी बांधडीह रेलवे साइडिंग में अपने चहेते को रैक का काम दिलवाए हैं। कहा कि प्रबंधन की लोक जन सुनवाई नियम संगत हुआ है। एक प्रश्न के उत्तर में रजवार ने कहा कि झामुमो की सरकार 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए कानून बनाने जा रही है।
विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि प्रबंधन ने गलत तरीके से मजदूरों से हस्ताक्षर लेकर तथा अपने चहेते लोगों को बुलाकर लोक जन सुनवाई की है। इस फर्जी लोक जन सुनवाई को रद्द करने के लिए जनता की खुली जनसुवाई की जाएगी। कहा कि इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन यहां के भोली भाली जनता को सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर तथा कार्य से हटाने की धमकी देकर लोक जन सुनवाई कार्यक्रम की है।
विधायक ने कहा की इलेक्ट्रोस्टील उस क्षेत्र में अस्पताल, स्कूल और अपना टाउनशिप बनाये फिर विस्तार करने की बात सोचे। साथ ही उस क्षेत्र के लोगो के रोजगार के लिए कंपनी से आश्वासन नहीं बल्कि लिखित में अधिकार चाहिए। बढ़ते प्रदूषण से आमजनो को काफी तकलीफ हो रही है उनका स्वास्थ ख़राब हो रहा है।
विधायक ने कहा की कंपनी इस डर से की उनकी मांगे रिकॉर्ड में न आ जाये इसलिए चुपचाप लोक जनसुनवाई कर प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया। जिसका वह विरोध करते है। चंदनकियारी प्रखंड के सियालजोरी में भाजपा अमलाबाद मंडल की ओर से 7 मार्च को होने वाली खुली जनसुवाई की सफलता को लेकर मंडल अध्यक्ष पंकज शेखर के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। कहा कि हक और अधिकार के लिए एकजुट होना होगा।
इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। छटनी किए गए मजदूरों को हर हाल में वापस रखना होगा। खुली जनसुवाई में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने की अपील की गई। मौके पर उपाध्यक्ष धनु गोराईं, महामंत्री प्रवीर मुखर्जी, आनंद महतो, गौराचांद महतो, अजय रजवार, सोनम दूबे, रूपेश शेखर, राजेश महतो गणेश प्रमाणिक आदि थे।
