Bokaro: आने वाले चक्रवाती तूफान यास (Yaas) के मद्देनज़र बोकारो से होकर दिल्ली जाने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसकी घोषणा भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को कि है। यह ट्रेनें- पुरुसोत्तम स्पेशल, नीलांचल स्पेशल और आनंदविहार-भुवनेश्वर AVNT स्पेशल है। भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल सहित दिल्ली जाने वाली चार महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द कि गई है। रेलवे ने भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल के रद्द होने सम्बंधित घोषणा गुरुवार को ही कर दी थी।
बता दे कि बोकारो से दिल्ली जाने के लिए पांच ट्रेनें है। इनमे से नई दिल्ली -रांची राजधानी स्पेशल को छोड़कर सभी चारो ट्रेनें रद्द कि गई है।

भारतीय रेलवे ने चक्रवाती तूफान यास (Yaas) के अलर्ट के बीच यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) के मुताबिक 23, 24, 25 और 26 मई को ओडिशा के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफान की चेतावनी के कारण ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान के अनुसार उत्तर अंडमान सागर व बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी में 22 मई को कम दबाव का क्षेत्र बनने की प्रबल संभावना है जो 72 घंटों के भीतर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। इसके बाद बारिश तेज होगी और इसका प्रभाव दक्षिण बंगाल के जिलों के अलावा झारखंड पर भी पड़ेगा। चक्रवात चेतावनी विभाग ने बताया कि यह तूफान उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है और 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तट से टकराएगा।
