Bokaro: आने वाले चक्रवाती तूफान यास (Yaas) के मद्देनज़र बोकारो से हावड़ा जाने वाली बोकारो-हावड़ा स्पेशल को भी दो दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। बोकारो से हावड़ा जाने वाली गाड़ी 25 और 26 को रद्द रहेगी और उधर से आने वाली 26 और 27 को नहीं चलेगी। यास के संभावित खतरे को देखते हुए साउथ ईस्टर रेलवे और ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अपने अंदर आने वाले हर डिवीज़न को अलर्ट कर दिया है। रेलवे ने यात्रियों के सुरक्षा के मद्देनज़र कई गाड़ियों को रद्द कर दिया है।
इससे पहले बोकारो से होकर दिल्ली जाने वाली चार ट्रेनों को भी इसी तूफ़ान के संभावित खतरे को देखते हुए रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेनें- पुरुसोत्तम स्पेशल, नीलांचल स्पेशल, आनंदविहार-भुवनेश्वर AVNT स्पेशल और भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल है। रेलवे ने भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल के रद्द होने की घोषणा पहले ही गुरुवार को ही कर दी थी।

बता दे कि बोकारो से दिल्ली जाने के लिए पांच ट्रेनें है। इनमे से नई दिल्ली -रांची राजधानी स्पेशल को छोड़कर सभी चारो ट्रेनें रद्द कि गई है। कोलकत्ता जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस इस महीने के पहले हफ्ते से ही पुअर ऑक्यूपेंसी के चलते रद्द है और अब दो दिनों के लिए बोकारो हावड़ा भी नहीं चलेगी।
