Bokaro: जिला के एचएससीएल बिल्डिंग स्थित ओएनजीसी कार्यालय के समक्ष कार्य में पुनः नियोजित करने व कुछ चालकों के एटीएम कार्ड जब्त करने की मांग को लेकर प्रगतिशील वाहन चालक संघ का आन्दोलन बीसवां दिन ज़ारी रहा। आन्दोलन कर रहे चालकों ने सोमवार को ओएनजीसी कार्यालय का गेट जाम कर दिया।
संघ के अध्यक्ष शंकर महतो ने कहा कि हमलोग ओएनजीसी का वाहन वर्षों से चला रहे हैं। ओएनजीसी वाहनों के लिए री-टेण्डर निकाला है, जिसमें हमें कार्य से हटाया जा रहा है। कुछ चालकों का एटीएम कार्ड भी ले लिया गया है। कहा कि हमलोग बाहरी चालकों का विरोध करते हैं। अगर बाहर के चालक आएंगे तो हमलोग बेरोजगार हो जाएंगे। कहा कि हमलोगों से कम पैमेंट में काम लिया जाता है।

मौके पर जमकर नारे बाजी की गई । गेट जाम से अधिकारी व कर्मचारी अपनी निजी वाहन अंदर नहीं ले जा पाए। मौके पर संघ के सचिव बसंत सिंह, प्रभाकर महतो, राजू छाबड़ा, विजय सिंह, अमित महतो, उपेन्द्र पासवान, अमित बाउरी, तन्नु बाउरी समेत अन्य थे । ओएनजीसी के अधिकारी अंजनी कुमार चौधरी से पक्ष लेने की कोशिश की गई, परन्तु बात करने से इंकार कर दिया।
