Bokaro: वित्तीय वर्ष 2020-21 में बीएसएल ने चीन सहित कई देशों को तीन लाख टन से अधिक इस्पात निर्यात की, जबकि यूरोपीय बाज़ार में इटली को पहली बार सी आई मार्क सर्टिफिकेशन के साथ 12436 टन इस्पात आपूर्ति करने का गौरव भी प्राप्त किया। वित्तीय वर्ष 2020-21 में बीएसएल ने कोविड-19 की अभूतपूर्व चुनौतियां एवं बाधाओं पर जीत हासिल कर उत्पादन में कई नये मासिक एवं वार्षिक रिकॉर्ड बनाए और प्रदर्शन के स्तर में समग्र रूप से बेहतरी लायी।
वित्तीय वर्ष 2020-21 डिस्पैच एवं तक्नो-आर्थिक सूचकांको में प्रदर्शन की दृष्टिकोण से भी बेहतरीन वर्ष रहा। गत वर्ष नई प्रणालियों एवं सुविधाओं की कमीशनिंग के साथ उत्पादन प्रक्रियाओं में बेहतरी के लिए कई नए प्रयास किए गए।

पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न आयामों में बेहतरी के प्रयासों के लिए बीएसएल को ग्रीनटेक एनवायरनमेंट एक्सलेन्स अवार्ड और नेशनल वॉटर इनोवेशन आवर्ड जैसे राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। नए एसएमएस के आधुनिकीकरण एवं विस्तारीकरण के लिए मार्च महीने में इनवायर्नमेंट क्लियरेंस मिलना भी बीएसएल के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही। नई सुविधाओं में प्रगति की दृष्टि से भी वर्ष 2020-21 उल्लेखनीय रहा। इस वर्ष नए एसएमएस में कंटिन्युअस कास्टिंग की सुविधा की शुरुआत, सीआरएम-3 में ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज फैसिलिटी की कमीशनिंग, कोक ओवन गैस लाइन की अलटर्नेट नेटवर्क लाइन के साथ दूसरी स्ट्रीम की कमीशनिंग इत्यादि प्रमुख हैं।
2020-21 में बोकारो स्टील प्लांट ने एच आर प्लेट एवं एच आर शीट के उत्पादन में 2019-20 की तुलना में 2.6 % की बढ़ोत्तरी तथा सीआरएम-3 से सी आर सेलेबल के उत्पादन में विगत वर्ष की तुलना में 1.5 % की बढ़ोतरी दर्ज की। बीएसएल ने गत वर्ष ब्लास्ट फर्नेस-1 से हॉट मेटल उत्पादन, सी आर क्वाइल फॉर सेल (सीआरएम-3) तथा ग्रेन्युलेटेड स्लैग उत्पादन में नये वार्षिक रिकॉर्ड बनाये। इनके अलावा 3 फर्नेस परिचालन से हॉट मेटल उत्पादन, आधुनिकीकरण के उपरान्त एच आर क्वाइल का उत्पादन, ग्रेन्युलेटेड स्लैग उत्पादन, ग्रॉस सिन्टर उत्पादन, पीएलटीसीएम, बैफ एवं एसपीएम से उत्पादन, सीआर सेलेबल उत्पादन इत्यादि में सर्वश्रेष्ठ मासिक प्रदर्शन रहा।
इसी प्रकार बीएसएल में कई नए तिमाही व छमाही उत्पादन रिकॉर्ड बने जबकि सीआरएम-1, 2 एवं 3 से सी आर सेलेबल तथा सीआरएम-3 से सी आर क्वाइल फॉर सेल में गत वर्ष अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज किया गया। टेक्नो- इकोनॉमिक पैरामीटर्स में बीएफ-1 तथा 4 फर्नेस परिचालन की प्रोडक्टिविटी, बी एफ-1 तथा बी एफ-3 के कोक रेट एवं सीडीआई रेट तथा वाटर कंसम्पशन और ग्रेन्युलेटेड स्लैग के डिस्पैच में नये वार्षिक रिकॉर्ड बने। कोल केमिकल्स के विक्रय में एक दिन में सर्वाधिक 1.27 करोड़ रुपए अर्जित करने का नया रिकॉर्ड भी मार्च महीने में बना।
