Bokaro: झारखण्ड विधानसभा की निवेदन समिति ने गुरुवार को बोकारो में बढ़ते प्रदुषण पर चिंता व्यक्त की। यह समिति ने बोकारो में अपने एकदिवसीये दौरे के दौरान ज़िले के आला अधिकारियो से मीटिंग की। निवेदन समिति के सभापति विधायक उमाशंकर अकेला (विधायक बरही) की अगुवाई में चार-सदस्यीय समिति ने जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न कारखानों की भी जाँच की। समिति के सदस्य झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो भी साथ थे।

सभापति की अध्यक्षता समिति ने बोकारो परिसदन में अधिकारियो से बैठक कर जनता से जुड़ीं समस्याओ पर चर्चा की। ज़िले के विधायकों द्वारा सदन में उठाई गए समस्याओ पर समिति का विशेष ध्यान था। बैठक में अवैध उत्खनन, प्रदुषण, कोल्ड स्टोरेज और विधि व्यवस्था से संबंधित विधायकों द्वारा दिए गए निवेदन पर आला अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रांची में पहुंचकर पूरी रिपोर्ट से समिति को अवगत कराएं।

समिति के सभापति, माननीय सदस्यों के साथ बोकारो स्टील प्लांट, डालमिया सीमेंट, सुन्दरम् स्टील,हाट मीक्सिगं प्लांट आदि कारखानों का दौरा किया। उक्त कंपनी से हो रहे प्रदुषण को देख काफी चिंतित हुए। कई जगह समिति को प्रदुषण विभाग के अधिकारी का जवाब संतोषजनक नहीं लगा। समिति के सदस्यों के अनुसार शहर में बढ़ते प्रदुषण के मामले पर विधानसभा को अपनी रिपोर्ट सौंपेेंगे।
समिति गुरुवार शाम धनबाद चली गयी और वहाँ से गिरिडीह होते हुए रांची लौटेगी। लौटने के बाद जाँच रिपोर्ट विधानसभा में सौपेगी जिसपर सरकार विचार कर कार्यवाही करेगी।
