Bokaro : झारखंड विधानसभा बजट सत्र में बोकारो विधायक और भाजपा के मुख्य सचेतक, बिरंची नारायण छाए रहे। सत्र के दौरान वह कभी झामुमो सरकार का विरोध करते, तो कभी अपने विधानसभा छेत्र के साथ-साथ लोक कल्याण से जुड़े मसलो और प्रश्नो को मजबूती से उठाते दिखे।
आइये जाने बोकारो विधानसभा से जुड़े किन मामलो को विधायक ने उठाया:
बजट सत्र के अल्प सूचित प्रश्न के माध्यम से बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने प्राइमरी से प्लस टु उच्च विधालय में रिक्त 39428 शिक्षकों के पद की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कहा की वर्तमान में झारखंड के पहली से आठवीं वर्ग के स्कूलों में 22728 उच्च विधालय व प्लस टु विद्यालय में शिक्षकों के पद रिक्त होने से विधार्थियो को अत्याधुनिक शिक्षा व्यवस्था और सामान शिक्षा व्यवस्था से वंचित रहना पड़ रहा है।

विधायक ने उठाया की कुछ सक्षम अभिभावक मज़बूरी में प्राइवेट स्कूलों की ओर रुख कर रहे है, लेकिन अधिकांश विधार्थी त्याधुनिक शिक्षा व्यवस्था और सामान शिक्षा व्यवस्था से वंचित रह जा रहे है। सरकार को व्यापक जनहित में टेट परीक्षा पास 1 लाख अभ्यर्थियों के मध्य से उक्त रिक्त पड़े शिक्षकों पदों पर यथाशीघ्र नियुक्ति करवाते हुए राज्य के सरकारी विद्यालयों में भी सामान शिक्षा पद्धति लागु करे ज्ञात हो की शिक्षा अधिकार कानून के तहत 30 विधार्थियो पर 1 शिक्षक रखने का नियम के अनुसार 1 लाख 36 हजार 45 शिक्षकों आवश्यकता है।
इसके अलावा विधायक बिरंची नारायण के उठाये गए प्रश्न और उसपर सरकार से मिला जवाब कुछ इस तरह है:
