Bokaro: बोकारो इस्पात प्रबंधन (BSL) के एडीएम बिल्डिंग के सामने आज शुक्रवार सवेरे फिर विस्थापितों का प्रदर्शन हुआ। उस दौरान एडीएम बिल्डिंग के एक नंबर गेट में आवागमन कुछ देर के लिए प्रभावित रहा। गेट में तैनात CISF और होमगार्ड के जवानो ने प्रदर्शनकरियो को अंदर जाने से रोकने के क्रम में थोड़ी धक्का-मुक्की हुई। लेकिन स्तिथि नियंत्रण में थी। फिर बाद में प्रदर्शनकारी रोड पर ही धरने में बैठ गए और काफी देर तक नारेबाजी करते रहे।

प्रदर्शनकारी विस्थापित अपरेंटिस संघ के बैनर तले नियोजन की मांग को लेकर एडीएम बिल्डिंग के गेट के समक्ष प्रदर्शन कर रहे थे। संघ के सदस्य अरविंद कुमार ने बताया कि वह सभी को सेल के द्वारा अपरेंटिस कराया गया था। उस वक़्त सेल प्रबंधन के द्वारा कहा गया था कि विस्थापितों को डायरेक्ट बहाली नहीं करना है और अपरेंटिस करने के बाद ही नियोजन मिलेगा। इसी क्रम में उनलोगो ने अपरेंटिस किया।

परन्तु हम सभी विस्थापितों को अपरेंटिस किए हुए काफी समय हो गया है पर अबतक किसी को नियोजन नहीं दिया गया। साथ ही नियोजन देने को लेकर कोई पहल सेल प्रबंधन के द्वारा नहीं किया जा रहा है। अरविन्द कुमार ने कहा की इसलिए आज हम सभी को मजबूरन धरना देना पड़ा है। कोविड-19 महामारी है उसके बावजूद भी हम सभी धरना दे रहे हैं। अगर सेल प्रबंधन हमारी बात नहीं मानती है तो आगे हम फिर आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।
BSL प्रबंधन का अभी तक इस मामले को लेकर कोई बयान नही आया है। जैसे ही आयेगा वैसे लिख दिया जाएगा।
