Bokaro : प्लाट होल्डर्स का एक प्रतिनिधि मंडल एसोसियेशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में महाप्रबंधक नगर सेवाएं अजीत कुमार एवम प्रबंधक विद्युत विभाग (एकाउंट) से मिला और प्लॉट होल्डर्स से लाखों की मांगा विरोध किया। प्लॉट होल्डर्स का एक प्रतिनिधि मंडल नगर सेवा भवन में दोनो पदाधिकारी से मिलकर अपनी मांगे रखी। राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा की देखा जा रहा है की BSL ने लीज नवीकरण में करोड़ों की मांग के बाद लीज रेंट और सर्विस चार्ज के एमडी में लाखो की मांग की जा रही है।
उन्होंने कहा की मूल्यांकन का 1 प्रतिशत लीज रेंट और 2 प्रतिशत सर्विस चार्ज की मांग की जा रही है, जबकि लीज नवीकरण हुआ ही नहीं है। BSL का लीज नवीकरण रजिस्ट्री राज्य सरकार ने रोक दिया है । राज्य सरकार बोकारो स्टील सिटी की जमीन का भी सर्किल रेट निर्धारित करने की बात कर रही है जो BSL को मंजूर नही है। लीज रजिस्ट्री नही होते देख BSL ने दूसरा हथकंडा अपनाया है। BSL के अधिकारी ने बताया कि लीज नवीकरण के बाद प्रत्येक वर्ष लगने वाली राशि की मांग की जा रही ही । प्लॉट होल्डर्स ने लीज नवीकरण का मामला न्यालय में लम्बित है ऐसे में लीज की राशि की मांग, सर्विस चार्ज, लीज रेंट की मांग पूरी तर से गलत है इसे तुरंत रोका जाय।

विश्वकर्मा ने बताया की BSL ने हमारे आवासीय सह व्यवसायिक प्लॉट को नॉन रेजिडेंशियल डिक्लेयर कर दिया है जो की पूरी तरह से गलत है । सोभना ओझा बनाम BSL के केस में यह प्रमाणित हो गया है की प्लॉट आवासीय सह व्यवसायिक मकान सह दुकान के लिए आवंटित है अब BSL मुकर रही है इससे प्लॉट होल्डर्स में भारी आक्रोस व्याप्त हो गया है।
आटा चक्की के प्लॉट होल्डर्स का बिजली बिल के संबंध में अधिकारी ने बताया कि आटा चक्की को अधोगिक उपभोक्ता की श्रेणी में रख दिया है ।BSL बिजली चोरी करा रही है ,लोगो को मुफ्त बिजली बाट रही है वही छोटे छोटे घरेलू आटा चक्की के प्लॉट होल्डर्स को प्रेसान कर रही है ।आटा चक्की को अधोगिक इकाई नही कहा जा सकता ।
प्लॉट होल्डर्स की आपात बैठक 11 अप्रैल को सिटी सेंटर में संध्या 5 बजे से बुलाई है हम सभी पहलू पीआर विचार विमर्श कर न्यालय जायेगे और सड़क पीआर भी विरोध करेंगे। आज प्रतिनिधि मंडल में विनोद, वीरेंद्र कुमार, नवीन आदि लोग शामिल थे ।
