Bokaro: बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने दीपावली और बाल दिवस की खुशियां सेक्टर 5 स्थित मानव सेवा आश्रम के बच्चों के साथ साझा किया। इस दौरान उनके साथ बीएसएल के अधिशासी निदेशक और वरीय अधिकारियों की टीम भी उपस्थित थे। मानव सेवा आश्रम में निदेशक प्रभारी ने बच्चों के संग कुछ समय बिताया और उन्हें खाद्य सामग्री और उपहार भेंट की। उन्होंने आश्रम के संचालक महेंद्र प्रसाद से बच्चों के विषय में तथा आश्रम से संबंधित जानकारी ली, साथ ही वहां की सुविधाओं का जायजा लिया।
