Bokaro : उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को बरमसिया ओपी अंतर्गत दूर जंगल के बीच एक झोपड़ी में छापा मारकर नकली शराब बनाने का कई लाख का समान बरामद किया है। मारे गए छापे में मुख्य आरोपी भागने में सफल हो गए, पर उनके दो सहयोगियों को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों युवक धनबाद जिले के रहने वाले हैं। उत्पाद विभाग के सूत्रों ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि धनबाद के कुछ युवक जंगल में छुपकर नकली विदेशी शराब बनाते हैं और बाजार में खपाते हैं। इस सुचना पर कार्यवाही करते हुए छापा मारा गया और शराब बनाने के लिए रखी गई 380 लीटर स्प्रीट और 270 लीटर तैयार शराब बरामद किया। इसके साथ ही कच्चा स्प्रिट, रैपर, कर्क आदि भी बरामद हुआ है।
