Bokaro : ज़िले में शनिवार को बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) सहित कुल 11 जगहों में कोविद-19 टीकाकरण केंद्र संचालित हो गया। जिला स्वास्थ विभाग सोमवार तक ज़िले में कुल 18 जगहों में टीकाकरण केंद्र संचालित करने पर काम कर रहा है। आज इन केंद्रों में 1020 डॉक्टर और स्वास्थ कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया गया। टीकाकरण अभियान के शुरू होने के बाद से अब तक ज़िले में कुल 2980 लोगो को कोविद-19 का टिका लगाया जा चूका है।
टीकाकरण के दौरान कही भी कोई कंप्लेंट नहीं आया है। जिले में पहले चरण में कुल 11,543 लोगों का टीकाकरण किया जाना है। इसी क्रम में ज़िले के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल, बीजीएच में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत हो गयी। इस अवसर पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश तथा अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ ए के सिंह एवं बोकारो जनरल अस्पताल के अन्य वरीय चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे।

कार्यकारी निदेशक, चिकित्सा सेवाएं, डॉ ए के सिंह ने बताया की, “बीजीएच में लगभग 1100 लोगो को वैक्सीन लगना है। जिनमें 200 डॉक्टर और सर्जन, 275 नर्स, 75 अटेंडेंट, 60 होमगार्ड, सफाईकर्मी, स्वीपर और अन्य फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स शामिल हैं। हर दिन 100 लाभार्थियों को टीका देने का लक्ष्य मिला था। डॉक्टरों और कर्मचारियों के बीच वैक्सीन को लेकर कोई झिझक नहीं है। पहले ही दिन अस्पताल में लगभग 80 लोगो ने वैक्सीन ली है। यह एक अच्छी शुरुआत है ”।
बीजीएच में 10-बेड वाले आयुष्मान वार्ड में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जहां एक एनेस्थेटिक्स और एक डॉक्टर को तैनात किया गया है।उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के दौरान सभी गंभीर मरीजों की चिकित्सा बीजीएच के कोविड केयर सेंटर में की गई थी। कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों से ही बीजीएच के चिकित्सक एवं कर्मियों ने कोरोना से जंग में अहम भूमिका निभाई और आज भी बीजीएच आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज कर रहें है।

बर्न वार्ड के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट, डॉ अनिंडा मंडल ने वैक्सीन लेकर टीकाकरण की शुरुआत की। उन्होंने कहा, “यह वैक्सीन बहुत ही सुरक्षित है। मैं बिलकुल नार्मल महसूस कर रहा हूं”। सिविल सर्जन, डॉ ए के पाठक ने कहा, “बोकारो ने कोविद -19 टीकाकरण अभियान दूसरे ज़िलों के तुलना में काफी अच्छा हो रहा है। जहा राज्य में 60 प्रतिशत लोग टिका ले रहे है, बोकारो में टिका लेने वाले 80 प्रतिशत है। बहुत लोग जो टिका नहीं ले पा रहे है उनमें कई लोगो को मैसेज नहीं आया है या फिर सर्दी-खांसी के चलते वह कुछ दिन रुक गए है।
इसके अलावा बोकारो में हरेक ब्लॉक में टीकाकरण केंद्र खोल दिया गया है। साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में वेलमार्क में भी टीकाकरण की शुरुआत हुई।
