Bokaro: कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों को कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार के तमाम प्रयासों और नियमों के बाद भी आवश्यक वस्तुओं, दवाओं, मेडिकल सामानों की मुनफाखोरी व जमाखोरी हो रही हैं. परेशान लोगों को अब जरूरी दवाओं के लिए भी भटकना पड़ रहा हैं. कोरोना महामारी से उपजे भय के कारण सामान्य दवाएं काउंटर से गायब हो चुकी हैं. वहीं , इम्युनिटी बरकरार रखने वाली दवाएं विटामिन सी व जिंक टेबलेट भी नहीं मिल रहा है. खासकर जिले के ग्रामीण इलाकों के मेडिकल स्टोरों में विटामिन सी व जिंक टेबलेट नहीं मिल रहा है. दवाओं की किल्लत से मरीज व उनके परिजन परेशान हैं. प्रतिदिन सैकड़ों ग्राहक खाली हाथ लौटते हैं.
आम नागरिकों को साधारण दवाओं की किल्लत नहीं हो: डीसी

स्वास्थ्य विभाग को भी लगातार रिपोर्ट मिल रही है कि बाजार के दवा काउंटरों से सामान्य दवाएं उपलब्ध नहीं हो रही है. डीसी राजेश सिंह ने विभिन्न इलाके में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व ड्रग इंस्पेक्टर को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि आम नागरिकों को साधारण दवाओं की किल्लत नहीं हो.
आसानी से नहीं मिल रही विटामिन सी व जिंक
कुछ ही मेडिकल स्टोर पर दवा मिल रही है. भाप वाले कैप्सूल, बी कॉम्प्लेक्स केमिस्टों के पास से गायब है. जबकि बहुत से मेडिकल स्टोर में जिंक भी नहीं है. मेडिकल हाॅल के संचालकों ने बताया कि 650 एमजी पेरासिटामोल, एजिथ्रोमाईसिन, जिंकोविट समेत अन्य दवाओं के डिमांड बढ़ी है. इसके कारण मेडिकल स्टोर से ये दवाएं गायब हो चुकी है.
क्या कहते हैं दुकानदार व होलसेलर
ब्रजेश पांडेय,बाबा मेडिकल,सिटी सेंटर ,सेक्टर 4 – कोरोना संक्रमण के कारण उपचार के साथ-साथ एहतियातन भी सभी लोग विटामिन-सी, ज़िंक सहित अन्य दवाइयां खरीदकर घर में रखने लगे हैं. ऐसी स्थिति में मांग अधिक व् सप्लाई कम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कोरोना संक्रमितों डॉक्टर पैरासीटामोल, आइवर मैक्टिन, विटामिन-सी, ज़िंक, खाने सलाह दे रहे हैं. सप्लाई ही कम है, इसलिए दवाओं की कमी गयी है.
उमेश सिंह,कमला डिस्ट्रीब्यूटर्स ,चास- वर्तमान समय में अधिकतर दवाओं की सप्लाई कम है. पैरासिटामोल कुछ कंपनी का ही आ रहा है. सामान्य दवाओं के अलावे फ्लो मीटर, नेब्युलाइज़र, भाप लेने की मशीन की काफी डिमांड है. कई कंपनी के सप्लायर्स या उनके स्टाफ भी संक्रमित हो गये हैं. इस कारण भी सप्लाई चेन प्रभावित हो गयी है.
सुजीत कुमार,सेक्टर 9 बी- अभी के समय के यह स्थिति है कि आपक किसी एक दुकान पर जाकर सभी दवा नहीं खरीद सकते हैं. एक दुकान के बाद दूसरे दुकान जाना ही पड़ेगा. तब जाकर आपकी सभी दवा मिल पायेंगी.
(Sourced- Published report in Prabhat Khabar by senior correspondent- Basant Madhukar)
