Bokaro: कुमार जयमंगल ने बेरमो विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज़ की है। जयमंगल की जीत ने यह भी साबित कर दिया है की बेरमो की जनता ने उन्हें विधायक के रूप में अपना लिया है। अपने स्वर्गीय पिता राजेंद्र सिंह के राजनीतिक विरासत को आगे ले जाने की जिम्मेवारी अब जयमंगल के खन्धो पर है। कांग्रेस को बेरमो की सीट वापस लौटा कर जयमंगल ने अपनी राजनैतिक पैठ और मजबूत कर ली है। मतदान केंद्र के बहार कांग्रेस और झामुमो के कार्यकर्ता खुशिया मानते दिख रहे है। 17वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 14248 मतों से आगे

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के 17वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 14248 मतों से आगे । कांग्रेस को मिला 92402बीजेपी को मत मिला 78153.

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के 16वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 12583 मतों से आगे । कांग्रेस को मिला 87473 बीजेपी को मत 74890 मिल। अंतिम राउंड के परिणाम के पहले कुमार जय मंगल अपने परिवार के साथ विक्ट्री दिखाते हुए। कार्यकर्ताओ से मिलकर बधाईया लेते हुए। चेहरे में अलग सा भाव उभर रहा है। जिम्मेवारिया बढ़ गयी है।

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के 15 वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 14004 मतों से आगे । कांग्रेस को मिला 82458बीजेपी को मत 68455 मिला। मतगणना केंद्र के बाहर झामुमो का झंडा लहराने लगा। शिबू सोरेन ज़िंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद नारे लगने लगे। कांग्रेस कार्यकर्ता में मिठाईया बटने लगी।

14वें चरण की मतगणना के समाप्ति के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 13038 मतों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह को 76293ले जबकि भाजपा के प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को 63255 मत मिले हैं। अभी तक 364 बूथ की मतगणना हो चुकी है। कुमार जयमंगल की जीत करीब-करीब सुनिश्चित है। इतनी भारी मतों के अंतर को अगले कुछ बचे राउंडस में भर पाना भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो के लिए अब शायद संभव नहीं। अपने स्वर्गीय पिता और वरिये कांग्रेस नेता, राजेंद्र सिंह से मिले ज्ञान और अनुभव के बल पर पूरी तन्यमयता के साथ चुनाव लड़ जीत के इतने करीब पहुंचने पर जय मंगल को बधाईया मिलनी शुरू हो गयी है। कार्यकर्ता खुशिया कण्ट्रोल नहीं कर पा रहे है। पर प्रसाशन भी मुस्दैदी से निगाह बनाये हुए है की विजय जुलुस न निकले और न ही section 144 का उल्लंघन हो।

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के 13 वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 13043 मतों से आगे । कांग्रेस को मिला 70892 बीजेपी को मत 57848 मिला . कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल जीत की ओर अग्रसर होते हुए. मात्र चार राउंड शेष है और कुमार जय मंगल की अपनी नजदीकी प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो से बढ़त काफी है.
बेरमो विधानसभा उपचुनाव के बारहवाँ राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 12754 मतों से आगे । कांग्रेस को मिला 64871 बीजेपी को 52117 मत मिला . 12वीं राउंड में भी जय मंगल भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो से बढ़त बनाए हुए हैं.
बेरमो विधानसभा उपचुनाव के ग्यारवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 11756 मतों से आगे । कांग्रेस को मिला 58543 बीजेपी को मत मिला 46787। कांग्रेस प्रत्याशी की वोटो की लीड बढ़ती जा रही है। हलाकि भाजपाइयों का कहना है की उनके पकड़ वाले इलाके में EVM अब खुलेगा। देखना है आगे-आगे होता है क्या।

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के दसवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 10398 मतों से आगे। कांग्रेस को मिला 52638 बीजेपी को मत मिला 42238। वोटो का लीड बढ़ती जा रही है। कांग्रेस खेमे में लोगो में खुशी की लहर। पर सात राउंड बाकी है।

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के नववें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 9396 मतों से आगे । कांग्रेस को मिला 46380 बीजेपी को मत मिला 36984। नौवे राउंड में जय मंगल ने 9000 वोटो के ऊपर की बढ़त बना ली है। मामला भाजपा के हाथ से निकलता दिख रहा है। पर अभी आठ राउंड की काउंटिंग बाकी है। कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी। कांग्रेस खेमे में मुस्कराहट।

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के आठवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 9024 मतों से आगे । कांग्रेस को मिला 41495 बीजेपी को 32471मत मिला। जय मंगल का लीड बढ़ती जा रही है। भाजपा खेमे में मायूसी।
बेरमो विधानसभा उपचुनाव के सातवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 7881 मतों से आगे । कांग्रेस को मिला 36341बीजेपी को 28660 मत मिला। सातवे राउंड में जय मंगल ने अच्छी बढ़त ले ली है। भाजपा प्रत्याशी पीछे छूटते जा रहे है। पर अभी 10 राउंड और बाकी है।

विधानसभा उपचुनाव के छठे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 7135 मतों से आगे । कांग्रेस को मिला 30758 बीजेपी को 23663 मत मिला। छटवे राउंड में जय मंगल ने फिर अच्छी बढ़त ले ली है। ज़माने के बाद ऐसी काटे की टक्कर देखने मिल रही है। एक-एक वोट महत्वपूर्ण दिख रहा है। दुमका से अधिक बेरमो चुनाव रोचक हो गया है। रांची और दिल्ली से भी नेतागण नज़र बनाये हुए है।

बेरमो विधानसभा उपचुनाव मतगणना पांचवे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 3843 मतों से आगे । कांग्रेस को मिला 24769बीजेपी को 20864 मत मिला . उपचुनाव के चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 410 मतों से आगे। दोनों प्रत्याशियों के बीच वोट का अंतर शुरू से बहुत काम रहा है। चुनाव हर राउंड में रोचक होते जा रहा है।

तीसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो 487 मतों से आगे। बीजेपी प्रत्याशी को मिला 5209 और कांग्रेस प्रत्याशी को 4276 मत।
कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल और बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो के बीच काटे की टक्कर जारी है। पहले राउंड से दोनों अपनी पकड़ वोटो पर मजबूत बनाये हुए है। कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल को दूसरे राउंड में मिला 8903 बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो को 8457 मत मिला। पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो अठाईस मतों से आगे रहे ।

