Bokaro: बेेरमो विधानसभा उपचुनाव का मतगणना केंद्र फोरलेन पर होने के कारण नवंबर 10 के पूर्वाह्न 5 बजे से गाड़ियों का परिचालन मतगणना समाप्ति तक परिवर्तन किया गया है। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह ने आदेश जारी कर आम लोगो को इसकी जानकारी दी है। बेेरमो विधानसभा उपचुनाव नवंबर,10 को कृषि उत्पाद बाजार समिति, चास आई0टी0आई0 मोड़ के समीप निर्धारित है
परिचालन में परिवर्तन इस प्रकार है-

1. पुरूलिया की ओर से आनेवाली बड़ी वाहन जो धनबाद की ओर जाएगी वो फोरलेन से उकरीद ➡️ नया मोड ➡️ सेक्टर-11 ➡️ तेलमच्चो होते हुए धनबाद जाएगी।
2. धनबाद की ओर से पुरूलिया जानेवाली बड़ी वाहन तेलमच्चो ➡️ सेक्टर-11➡️ नया मोड़ ➡️ उकरीद फोरलेन से पुरूलिया जाएगी।
3. छोटी वाहन को धर्मशाला ➡️ जोधाडीह मोड़ होते हुए परिचालन किया जाएगा।
4. मतगणना अवधि की समाप्ति तक फोरलेन आई0टी0आई0 मोड़ से जोधाडीह मोड़ तक दोनों ओर से परिचालन पूर्णतः बंद रहेगी।
