Bokaro :बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने मंगलवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के परिसर में आयोजित 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के पहले धनवंतरी हर्बल पार्क का उद्घाटन किया। इस मौके पर डायरेक्टर इंचार्ज ने कहा की इस साल शहर के विभिन्न इलाको में बीएसएल कम से कम ऐसे 20 हर्बल पार्क स्थापित करेगा।
हर्बल पार्क डीआईजी, सीआईएसएफ, एस एस मिश्रा के दिमाग की उपज है। इन्होने अपने इस सोच को मूल रूप देने के लिए आशा लता नर्सरी से मदद ली और पार्क का निर्माण कराया। पार्क में एक्यूप्रेशर वॉकिंग पाथ है, जिसमें अगर नंगे पैर चलें तो स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। डीआईजी ने कहा कि 40 से अधिक किस्मों के औषधीय पौधे इस पार्क में लगाए गए हैं।

हालांकि इस अवसर पर बोलते हुए, निदेशक प्रभारी ने कहा कि बीएसएल इस साल शहर में एक लाख पौधे लगाएगा। उन्होंने बीएसएल टाउनशिप में रहने वाले प्रत्येक परिवार से भी इस वर्ष कम से कम एक पेड़ लगाने की अपील की। उन्हें पौधे बीएसएल कुछ इलाको में काउंटर स्थापित कर मुफ्त में उपलब्ध कराएगा। स्वच्छ बोकारो हमारा मिशन है। हर सेक्टर में हर्बल पार्क हो इसके लिए CISF पहल करेगा।
इसके अलावा, बीएसएल बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाने का विचार कर रहा है, जिसमें एक ही दिन में एक साथ हजारों पेड़ लगाए जाएंगे। प्रकाश ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण उनकी प्रमुख चिंता है। वे निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण देने के लिए काम करेंगे। आशा लता नर्सरी से जुड़ी एक के सिन्हा ने कहा कि यह हर्बल पार्क अमृत मिटटी से बनाया गया है। इस मिटटी की खूबी यह है की यह पौधों में पोषक तत्वों को समृद्ध करता है।
