Bokaro : इसे इत्तिफ़ाक़ कहे या कुछ और पर कोविद-19 के वैक्सीनेशन के शुरुआत होते ही, ज़िले में कोरोना के प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की संख्या अब घट कर पांच से नीचे आ गयी है। सोमवार को केवल दो ही कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं रविवार को यह संख्या पांच थी। यानी पिछले 48 घंटे में जिले में केवल सात ही कोरोना के मरीज मिले। वह भी तब जब कोरोना की टेस्टिंग की संख्या पिछले दिनों की तरह अभी भी जारी है।
हर दिन 700 से ऊपर मरीजों का सैंपल कलेक्शन कर टेस्टिंग के लिए भेजा जा रहा है। सोमवार को मिले दो पॉजिटिव मरीज, पिछले नौ महीने में प्रतिदिन मिलने वाले लोगो की संख्या में सबसे कम है। पर सावधानी यानि की मास्क और सोशल डिस्टन्सिंग अभी भी जरुरी है, क्युकी जिले में अब भी 40 कोरोना के एक्टिव केसेस मौजूद है। जिसमे 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती है।


बताया जा रहा है की, कोविद-19 के वैक्सीनेशन लगने की शनिवार से शुरुआत होने के बाद बोकारो में अब तक 310 हेल्थ वर्कर्स और डॉक्टर्स को इसका टिका लगाया जा चूका है। अच्छी बात यह है की वह सभी स्वस्थ है और अच्छा अनुभव कर रहे है। सोमवार को बोकारो के सदर अस्पताल में 140 लोगो को और चंदनक्यारी में 170 लोगो को कोरोना के ठीके लगाए गए। ठीके लेने वालो में बोकारो के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एन पी सिंह भी थे।
बताते चलें की ज़िले में अब तक कोरोना के 6646 पॉजिटिव मरीज मिले है। इन लोगो में 6543 लोग ठीक होकर स्वस्थ जीवन जी रहे है। 64 लोगो की मृत्यु हुई है। जिनमे अधिकतर बुजुर्ग व्यक्ति या 60 वर्ष के ऊपर के थे। पिछले अप्रैल माह से अब तक 292524 कोरोना की टेस्टिंग ज़िले में हो चुकी है।
