Bokaro : किसानों को अनुदानित दर पर खरीफ़ मौसम में बीज उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार ने पहल की है। शनिवार को कृषि जागरूकता रथ जिले के सभी पंचायतो के लिए कृषि भवन, बोकारो से रवाना किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है की किसान भाइयों को जिले के विभिन्न पेक्सो से अनुदानित दर पर बीज प्राप्त हो सके। बिना किसी हेराफेरी के किसानों को सही समय पर बीज उपलब्ध हो जाये।
यह जागरूकता रथ जिले में 15 दिनों तक सभी प्रखंडो में किसानों को जागरूक करेंगी। बताया जा रहा है कि कृषि जागरूकता रथ किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। समय पर बारिश नहीं होने के कारण कृषि से दूर हो रहे युवा किसानों के लिए कृषि जागरूकता रथ एक उम्मीद की किरण बनेगा।

■ राज्य सरकार का यह प्रयास है कि किसानों को अनुदानित दर पर ससमय बीज उपलब्ध हो सके-
जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि खरीफ मौसम में किसानों को मिलने वाली बीज सामग्रियों की सुविधाओं से संबंधित जानकारी जागरूकता रथ के द्वारा दी जाएगी। साथ ही किसानों को सरकार की कृषि आधारित योजना की भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण की स्थिति में भी राज्य सरकार का यह प्रयास है कि किसानों को अनुदानित दर पर ससमय बीज उपलब्ध हो सके।
■ बीज प्राप्ति हेतु प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक/सहायक तकनीकी प्रबंधक से टोकन प्राप्त करे-
जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से खरीफ फसल की बुआई के लिए धान के बीज का वितरण अनुदानित दर पर किया जा रहा है। किसान बीज प्राप्ति हेतु प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक/सहायक तकनीकी प्रबंधक से टोकन प्राप्त कर कृषक मित्र से अनुशंसा कर पैक्स में जाकर बीज प्राप्त कर सकते हैं।
जिले के कुल 09 प्रखंडो में लगभग 2 लाख 25 हजार किसान हैं, जिनके द्वारा लगभग 86 हजार हेक्टेयर भूमि में खेती की जाती है।
