Bokaro: आगामी एक मई से कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इसके तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर शख्श को टीका लगेगा। इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। उपायुक्त राजेश सिंह ने बुधवार को जिलावासियों से टीका लगाने के लिए अपील की। कहा कि जिले के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग टीकाकरण के लिए संबंधित पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं और तय तिथि और समय पर संबंधित टीकाकरण स्थल पर टीका लगाएं। उपायुक्त ने जिलावासियों से कहा कि टीका लगाएं, सुरक्षित रहें और कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें। मास्क लगाएं, सोशल डिस्टैंसिंग (पारस्परिक दूरी) को सुनिश्चित करें। उन्होंने टीकाकरण के तीसरे चरण की तैयारियों को लेकर सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश भी दिया।
उल्लेखनीय हो कि, 16 जनवरी 2021 को टीकाकरण का पहला चरण शुरू हुआ था। जिसके तहत कोरोना फ्रंट वारियर्स को टीका लगाया गया। इसके बाद एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने का काम शुरू हुआ था।

टीकाकरण के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) –
– सबसे पहले cowin.gov.in की वेबसाइट पर जाएं और अपना मोबाइल फ़ोन नंबर दर्ज करें।
– आपके नंबर पर आपको एक वन टाइम पासवर्ड मिलेगा, इस नंबर को वेबसाइट पर पर लिखे ओटीपी बॉक्स में लिखें और वेरिफ़ाई लिखे आइकन पर क्लिक करें, इससे ये वेरिफ़ाई हो जाएगा।
– इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का पेज नज़र आएगा।
– यहां अपनी जानकारी लिखें और एक फ़ोटो आइडी नंबर भी साझा करें।
– जब ये जानकारी पूरी हो जाए तो रजिस्टर लिखे आइकन पर क्लिक करें।
– जैसे ही ये रजिस्ट्रेशन पूरा होगा आपको स्क्रीन पर अपनी अकाउंट डिटेल नज़र आने लगेगी।
– इस पेज से आप अपनी अपॉइटमेंट तिथि तय कर सकते है।
================================
जिला कंट्रोल रूम का कोविड-19 के तहत आपात कालीन डायल नंबर :- 06542-222111, 7091079710, 9693621237, 8406020237, 8969491237
