Bokaro: उपायुक्त राजेश सिंह ने शुक्रवार को बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सिविल सर्जन, ए के पाठक तथा जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बस पड़ाव एवं रेलवे स्टेशन पर जांच में गंभीरता लाए। सभी बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन, हाट बाजार तथा बोकारो मॉल में रैपिड एंटीजन टेस्ट से कोविड 19 का जांच करने को कहा गया है। बोकारो मॉल में भी एंटीजन टेस्ट से होगी कोविड 19 कि जांच, मॉल के अंदर मेडिकल टीम रहेगी मौजूद। पुलिस बल की उपस्थिति में ग्राहकों एवं आवश्यकता पड़ने पर दुकानदारों का जांच होगा। बाहर से जिले में आने वाले लोगों का टेस्टिंग, ट्रैकिंग पर जोर दिया गया है। किस स्थल से आ रहे हैं तथा कहाँ जाएंगे सभी डेटा संधारित करने को निदेश दिया गया है।
