Bokaro: झारखंड के बोकारो से भोपाल जा रहा एक ऑक्सीजन टैंकर सागर जिले के गढ़ाकोटा कस्बे के पास सोमवार सवेरे पलट गया. इसमें 22 टन मेडिकल ऑक्सीजन थी। हालांकि इस हादसे में टैंकर से ऑक्सीजन का रिसाव नहीं हुआ। घटना सागर-दमोह मार्ग पर गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के ग्राम चनौआ की है.
बताया जा रहा है कि टैंकर के सामने अचानक कोई जानवर आ गए. जिसे बचाने के प्रयास में, चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बाद में वह पलट गया। टैंकर को दूसरे वाहन में स्थानांतरित कर भोपाल भेजे जाने की तैयारी हो रही है। घटनाक्रम के दौरान टैंकर की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। वहीं सड़क पर टैंकर पलटने से जाम की स्थिति बन गई थी।

भोपाल में ऑक्सीजन की किल्लत को पूरा करने के लिए ऑक्सीजन टैंकर बोकारो आ रहे है, जिनमे ऑक्सीजन भरकर वापस भेजा जा रहा है। लोगो की जान बचाने के लिए, इन टैंकरों के ड्राइवर जल्द से जल्द ऑक्सीजन ले वापस पहुंचने की कोशिश में लगे हुए है। उक्त घटना में ड्राइवर और कंडक्टर को हलकी चोटे आई है।
बता दे कि सेल के बोकारो स्टील प्लांट से पिछले 45 दिनों में 974 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भोपाल और मध्य प्रदेश के दूसरे ज़िलों में भेजा गया है।
