Telgadia : भोजूडीह के मिनी मार्केट में स्व त्रिवेणी लाल महथा स्मारक मूर्ति कमेटी की ओर से स्व त्रिवेणी लाल महथा की 16 वां शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएन सिंह ने की. कार्यक्रम की शुरूआत स्व महथा की आदमकद मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित व द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मुख्य रूप से पूर्व मंत्री समरेश सिंह व विधायक अमर बाउरी उपस्थित थे.
बतौर मुख्य अतिथि समरेश सिंह ने कहा कि स्व महथा गरीब, दबे कूचले लोगों का मशीहा थे. वे समाज के एक निडर सिपाही थे. अलग झारखंड राज्य के आंदोलन में उनके महती भूमिका रही हैं. उन्होंने भोजूडीह के बेरोजगार युवकों के लिए बंगाल सरकार से लड़ाई लड़े और सफल भी हुए. परिणाम स्वरूप भोजूडीह के दामोदर नदी स्थित इंटेक में तीन दर्जन से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सका. इतना ही नहीं शिक्षा के तौर पर एक इंटर कॉलेज की स्थापना में अहम भूमिका निभाई.

उनके सपनों का साकार करना ही सच्चा श्रद्धांजलि होगा. विधायक बाउरी ने कहा कि स्व महथा एक क्रांतिकारी नेता थे. उन्होंने हमेशा जरूरतमंदों के हक की लड़ाई लड़ी . भोजूडीह के उत्थान में उनके भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता. मौके पर सागर लाल महथा, विमल शर्मा,रजत बनर्जी, पंकज प्रसाद, सतीश रजक, कमल ओझा, गोवर्धन सिंह, रतन देव, अजय महतो, महावीर महथा,मानिकचंद्र महथा, प्रदीप दास, सुखदेव मल्लिक, पंकज शेखर, हेमंत शेखर,समरेश महथा,तपन चटर्जी, फ्रांसिस फीलिप्स, गौतम महथा, असीम सिंह, तरूण बाउरी, अजित मिश्रा, अजय रजवार, विजय सिंह, नरेश चंद्र महथा, नीरू बेनिया ,राजा रंजन सहिस, विरेन्द्र बाउरी आदि थे.
