Bokaro: कांग्रेस की बोकारो विधानसभा प्रत्याशी रही स्वेता सिंह गांवो में पेजयल की समस्या से जूझ रहे लोगो के समाधान के लिए बड़ा कदम उठाया है। अपनी झामुमो-कांग्रेस की गठबंधन सरकार से बोकारो के लिए लगभग 493 करोड़ रूपये की वृहद पेयजल योजना लाने का उनका कठिन प्रयास रंग लाया है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो बोकारो में इसकी शुरुआत बोकारो विधानसभा के उन गांवो से होगी, जहा आज भी पीने के पानी के लिए लोगो को जदोजहत करनी पड़ती है।
बोकारो विधानसभा में रहने वाली सैकड़ो महिलाओं ने कई बार स्वेता सिंह से पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए आग्रह किया था। जिसपर काम करते हुए उन्होंने रांची जाकर सम्बंधित विभाग के मंत्री और सेक्रेटरी से मिलकर वृहद पेयजल प्रोजेक्ट को यहां के लिए सैंक्शन कराने के लिए एड़ी-छोटी एक कर दी। शुक्रवार को स्वेता सिंह, जो युथ कोंग्रेस में राष्ट्रीय सचिव के पद पर है, ने इस योजना के बारे में पत्रकारों को बताया। उन्होंने कहा की अब जल्द ही यहां के गांवो में भी शहरों की तरह घर-घर नल से फिल्टर्ड पीने का पहुंचेगा।

स्वेता सिंह ने बताया की पेयजल की समस्या को देखते हुए झारखण्ड सरकार 2024 से पहले झारखण्ड के 24 जिलों में घर-घर नल से फिल्टर्ड पानी पहुँचाने के लिए वृहद पेयजल योजना ला रही है। जिसके अन्तर्गत बोकारो के गांवो में हर घर में फिल्टर्ड टैप वाटर की सुविधा पहुँचायी जाएगी। बोकारो के कई ग्रामीण क्षेत्रों मे इस योजना के तहत DPR बनाने मे कुछ असुविधाएं उत्पन्न हो रही थी, जिसको हमने ग्रामीणों के साथ मिल कर समाधान करा दिया है। इस वित्तीय वर्ष मे DPR मंजूर हो जायेगा।
इस योजना के तहत चास प्रखंड के सभी गाँवो का DPR तैयार हो रहा है, जिसके अंतर्गत मधुनिया और मानगो मे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और 14 जल मीनार बनाया जाएगा। पेयजल योजना के DPR बनाने के शृंखला मे बोकारो विधानसभा के 26 विस्थापित गाँव वंचित हो रहे थे। जिन्हें हमने इस पेयजल योजना से जोड़ने के लिए माननीय पेयजल एवं स्वच्छ्ता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मिलकर आवेदन पत्र दिया है। इसपर उन्होंने हमे सकारात्मक आश्वासन दिया है।
स्वेता सिंह ने कहा की हमे उम्मीद है कि इस पेयजल योजना के तहत मेरे सम्पूर्ण बोकारो को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम जी ने भी इसकी अनुसंशा की है। विस्थापित गाँव को इस पेयजल योजना से जोड़ने के लिए बीएसएल की N.O.C की आवश्यकता पड़ेगी, जिसके लिए हमने बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश से मुलाकात की। उन्होंने इस समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है। कुछ ही महीनों के भीतर ही उक्त गाँवों को भी पेयजल योजना से जोड़ दिया जाएगा।
इसके अलावा हैसाबातु पेयजल योजना मे कुछ असुविधाएं थी जिसका समाधान विस्थापित कॉलेज मे जलमीनार के लिए स्थान देकर कर किया गया है। रानीपोखर, भतुआ, पुपुनकी तथा कुम्हरी पंचायतों की पेयजल योजना समय पर पूरा हो इसका भी हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मैं उन ग्रामीणों का आभार व्यक्त करती हूँ जिन्होंने जलमीनार तथा इस पेयजल योजना के लिए अपना जमीन दान किया है।
स्वेता सिंह ने कहा की मैं माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी तथा पेयजल एवं स्वच्छ्ता मंत्री मिथिलेश ठाकुर जी को हृदय से धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने आम जनमानस की इस जटिल समस्या का समाधान हेतु ठोस कदम उठाया है।
