Bokaro: स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड एवं गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार झारखण्ड राज्य में कोरोना महामारी (कोविड-19) के रोकथाम एवं प्रसार को रोकने के लिए राज्य में पूर्णतया लॉकडाउन घोषित किया गया, तथा राज्य सरकार के आदेश से लॉकडाउन की अवधि को पुनः दिनांक- 31.08.2020 तक विस्तारित की गई थी। उक्त अवधि में राज्य के अंतर्राज्यीय तथा समस्त मंजिली वाहनों स्कूल बसों, सिटी बसों (समस्त माल वाहनों एवं उक्त अवधि में वयवहृत को छोड़कर) का परिचालन प्रभावित हुआ है।
■ लॉकडाउन अवधि में अपरिचालित वाहनों में झारखण्ड मार्ग कर भुगतान में छूट-
राज्य में कोरोना महामारी (कोविड-19) के कारण हुई लॉकडाउन अवधि को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा जनहित में झारखण्ड मोटररवाहन करारोपण अधिनियम, 2001 की धारा-15 (1) -सह- पठित धारा-23 के परन्तुक द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लॉकडाउन अवधि में अपरिचालित वाहनों के संबंध में निम्न प्रकार से झारखण्ड मार्ग कर भुगतान से छूट प्रदान की जानी है :-

1. झारखण्ड राज्य में निबंधित ऑटो रिक्शा/टैम्पों/ई-रिक्शा/मैनुअल रिक्शा का दिनांक- 24.03.2020 से 31.05.2020 तक तथा भाड़े की टैक्सियों/कैब एवं कन्ट्रेक्ट कैरेज बसों के संबंध में दिनांक- 24.03.2020 से 17.05.2020 तक की अवधि में भुगतेय झारखण्ड मार्ग कर की राशि।
2. झारखण्ड राज्य में निबंधित परमिटधारी मंजिली बसों एवं पारस्परिक समझौते वाले राज्यों से निर्गत परमिटधारी वैसे वाहनों जिनका पथकर दिनांक- 24.03.2020 से देय था अथवा जिनका अनुग्रह अवधि (Grace Period) दिनांक- 24.03.2020 को या उसके बाद समाप्त हो रही थी, का उक्त तिथि से झारखण्ड में लागू लॉकडाउन की अवधि में अव्यवहृत अंतर्राज्यीय तथा समस्त परमिटधारी मंजिली बसों, स्कूल बसों, सिटी बसों (समस्त माल वाहनों एवं उक्त अवधि में व्यवहृत वाहनों को छोड़कर) का झारखण्ड मार्ग कर भुगतान से छूट प्रदान की जानी है।
जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि वैसे वाहन स्वामी जिनके द्वारा अपने वाहन का उपयोग उक्त अवधि में नहीं किया गया है, उन्हे निदेश दिया जाता है कि दिनांक 25.11.2020 से पूर्व जिला परिवहन कार्यालय, बोकारो में आवेदन के साथ वाहन का अद्यतन कागजात एवं शपथ पत्र (अव्यवहृत अवधि का) शिव शंकर चौधरी, बिजनेस एनालिस्ट को जमा करना सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा की स्थिति में जिला परिवहन कार्यालय, बोकारो इसके लिए उतरदायी नहीं होगा।
