Bokaro: बोकारो विधायक बिरंचि नारायण ने डायरेक्टर इंचार्ज, बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL), अमरेंदु प्रकाश को उनके अपने ही बंगले के सामने हाई मास्ट लाइट लगवाने के लिए मांगपत्र सौंपा है।
जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए आज मंगलवार को बोकारो, विधायक, बिरंची नारायण एडीएम बिल्डिंग पहुंचे और प्रभारी निदेशक, अमलेंदु प्रकाश से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने मांगपत्र भी सौपा, जिसमे नौ मांगे लिखी हुई थी। उन मांगों में आठवे नंबर पर जो मांग लिखी थी वह यह थी – डायरेक्टर इंचार्ज और उपायुक्त बोकारो कार्यालय के बीच हाई मास्ट लाईट लगाया जाये।

हालांकि वहाँ पे हाई मास्ट लगाने के मांग के पीछे की वजह मांग-पत्र में नहीं लिखी हुई थी, लेकिन कयास लगाया जा रहा है की शायद राहगीरों की भले की सोच कर विधायक ने यह मांग रखी हो। बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने डायरेक्टर इंचार्ज का ध्यान जिन मुद्दों के तरफ आकृष्ट कराया है, वह यह है:

विधायक ने कहा की डायरेक्टर इंचार्ज, अमलेंदु प्रकाश ने उनकी मांगों पर सकरात्मक पहल करने का भरोषा दिया है।
सूत्रों के अनुसार, विधायक द्वारा उठाये गए मुद्दों में कचरा निष्पादन प्लांट के निर्माण का मुद्दा चास और बोकारो दोनों के लिए अहम है। बोकारो और चास में कचरा का निष्पादन खुले मैदान या गड्ढे में होता है। चास में कचरा निष्पादन प्लांट लगाने के लिए 21 करोड़ रूपये का फण्ड सरकार ने पहले ही दिया हुआ है। इस प्लांट के लिए 10 एकर भूमि भी चास के काला पत्थर में अलॉटेड है। पर 2015 से लेकर आजतक प्लांट लग नहीं पाया। वहाँ के स्थानीय निवासी प्लांट लगने का विरोध कर रहे है। इधर बीएसएल सेक्टर-11 के करीब सात एकर खुले जमींन में कचरा डंप करता है। प्रतिदिन चास-बोकारो मिलाकर 120 टन कचरा निकलता है, जिसमे चास में 50 -60 टन कचरा कलेक्ट कर निगम द्वारा खुले में डंप किया जाता है।अगर निगम और बीएसएल दोनों मिल जाये तो इस मसले में कुछ बढ़िया हो सकता है।
