Telgadia : चास प्रखंड के बिजुलिया पंचायत अंतर्गत बिजुलिया गांव में झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के जोधाडीह मोड़ शाखा की ओर से विशिष्ट जनजातियों की महिलाओं के लिए आरबीआइ द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम आरबीआइ द्वार जागरुकता हेतु 8 से 12 फरवरी तक किया जाना है । बैंक के काउंसलर राजेश कुमार ने कहा कि बैंक ग्राहकों विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए तत्पर है । बैंक का उद्देश्य केवल व्यवसाय करना नहीं है बल्कि एक संबंध स्थापित करना भी है ।
किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए बेहिचक शाखा प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं, बैंके हर समस्या का समाधान को कृतसंकल्प है । इसके तहत प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना , प्रधानमन्त्री बीमा सुरक्षा योजना एसबीआई जेनरल इंसुरेस, केस्बी, बैंक ऋण बैंक ऋण वापसी व्यक्तिगत बचत, खाता खुलवाने हस्ताक्षर अभियान आदि विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।मौके पर झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के एफएलसी काउंसलर राजेश कुमार, शाखा प्रबंधक संजय कुमार, मुखिया सुनीता देवी ,जेएसएलपीएस के पीआरपी प्रदीप मुर्मू ,बीआरपी किशन चंद्र बाउरी, सपन कुमार बाउरी समेत अन्य थे ।

