Bokaro : जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले के सभी मतदान केंद्रों पर आगामी दिनांक 07 एवं 13 मार्च, 2021 को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के दौरान मतदाता सूची से जुड़े नए मतदाताओं को ई – ईपिक उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ऐसे सभी मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपिक) सुनिश्चित करना चाहता है। शिविर में मतदाता मतदाता सूची व ईपिक संबंधित गड़बड़ियों को सुधारने के लिए भी विभिन्न प्रपत्रों में आवेदन कर सकते है।
वहीं, इससे पूर्व वैसे पुरुष/ महिलाएं जिनका अब तक मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है। वह अपने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से संपर्क कर प्रपत्र छह जमा कर सकते हैं। जिनकी उम्र 01.01.2021 तक 18 वर्ष या उससे अधिक है। उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करने एवं शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपिक) उपलब्ध कराने का लक्ष्य जिला निर्वाचन ने निर्धारित किया है। इसकी जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विवेक सुमन ने बुधवार को दी।

■ ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन-
मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए आमजन ऑनलाइन भी nvsp.in और मोबाइल एप वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।
