Telgadia: चास मुफ्सिल थाना क्षेत्र के वेदांता-ईएसएल के फोर लेन पर मंदिर तोड़ने के मामले में लोगों ने बवाल किया। लोगों ने आरोप लगाया है कि वेदांता-इलेक्ट्रो स्टील के निजी सुरक्षा गार्डों ने बीती रात को निर्माणाधीन मंदिर को तोड़ दिया है। घटना की सूचना पर बनगड़िया ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, सियालजोरी थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडू एवं डीएसपी भगवान दास पहुंचे। पुलिस अधिकारियों द्वारा दोषियों पर कारवाई करने का आश्वासन देने के बाद ही लोग हटे। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के युवा नेता शेखर चौबे, संजु मेहता समेत अन्य थे।
एसडीओ, चास, शशि प्रकाश सिंह ने बताया की दो दिन पहले एक बन्दर उस इलाके में मर गया था। जिससे गांव वालो ने बढ़ी ही श्रद्धा के साथ दफन किया था। वही पर लोग मंदिर बना रहे थे की रात में अज्ञात लोगो द्वारा एक दीवाल गिरा दी गयी। उक्त जमीन विवादित है। क्युकी गांव के लोगो का कहना है की वह जमीन रैयती है और उनकी है। दूसरी तरफ ESL वेदांता का कहना है की वह जमीन उनकी है। हमने मामले की जाँच कर सीओ चास को रिपोर्ट देने को कहा है। उक्त जमीन की नापी करवाई जाएगी और पता लगाया जायेगा की जमीन आखिर है किसकी, उसके बाद ही निर्णय होगा।

ईएसएल वेदांता के तरफ से पूछने पर भी अभी तक कोई ब्यान नहीं आया है जैसे ही आएगा उसे यह लगा दिया जायेगा।
