Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में विगत 27 अक्टूबर से जारी सतर्कता जागरूकता सप्ताह का ऑन लाइन समापन समारोह आज सोमवार को आयोजित किया गया. समापन समारोह में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ ए के सिंह और अन्य वरिय अधिकारी उपस्थित थे. समारोह में ऑन लाइन माध्यम से बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक, विभिन्न विभागों के प्रमुख, अन्य वरीय अधिकारी, सतर्कता विभाग की टीम तथा विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता भी शामिल हुए.
महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ रंजन भारती ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों पर जानकारी दी. अपने सम्बोधन में निदेशक प्रभारी ने सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के सफल आयोजन पर उनकी सराहना की और साथ ही सतर्क भारत, समृद्ध भारत की थीम पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सतर्कता हमारी जीवनशैली में अंतर्निहित होना चाहिए और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में परिलक्षित भी होना चाहिए.

कार्यक्षेत्र के संदर्भ में उन्होंने कहा कि हमें कोई भी निर्णय सभी पहलुओं का विश्लेषण करने के उपरान्त संगठन, समाज और देशहित को ध्यान में रखकर लेना चाहिए. कार्यक्रम में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम भी घोषित किए गए.
(Content issued by chief of communication, Bokaro Steel Plant, Manikant Dhan)
