Bokaro: इनफाॅरमेशन सेक्यूरिटी एजुकेशन एण्ड अवरनेस (ISEA) तथा NCERT और CBSE के संयुक्त तत्वधान में स्कूली बच्चों के लिस आयोजित निबंध प्रतियोबिता में MGM हाइयर सेकेंडरी स्कूल की अदिति एश्वर्यम ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान पाकर बोकारो का नाम रौशन किया है। ISEA द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य से सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें अदिति ने बाजी मारी तथा पहला स्थान हासिल किया है।
वर्तमान में अदिति कक्षा ग्यारहवीं में विज्ञान की छात्रा है। स्कूल के प्राचार्य फादर रेजी सी वर्गीस ने इस प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता ISEA द्वारा आयोजित की गई थी। जिसका उद्देश्य बच्चों के वैज्ञानिक सोच की नई उडान देना है। इस निबंध प्रतियोगिता में अदिति ने विषय साइबर क्राइम से बचने तथा सावधानी रखने के विभिन्न पहलुओं का उल्लेख किया जो कि काबिले तारीफ था।

अदिति ने साइबर क्राइम से बचने के सेक्यूरिटी अवरनेस को बेहतरीन ढंग प्रस्तुत किया और विजेता बनी है। ISEA की निर्णायक मंडली ने पूरे झाांरखड राज्य से तीन प्रतिभागियों का चयन किया जिसमें अदिति को प्रथम तथा जमशेदपुर के दो अन्य प्रतिभागियों को दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। अदिति की इस उपलब्धि पर पूरा विद्यालय परिवार गौरवांवित महसूस कर रहा है।
इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में आगे भी भाग लेने की इच्छा जाहिर करते हुए अदिति ने विज्ञान के क्षेत्र में अपनी कैरियर बनाने की बात कही। स्कूल के प्राचार्या उप प्राचार्या, शैक्षणिक प्रभारी और सभी शिक्षक-शिक्षिका प्रबधन समिति के सदस्यों ने बधाई देते हुए अदिति के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
