Bokaro: पुलिस अधीक्षक, बोकारो, चन्दन कुमार झा ने आज शनिवार को अवैध तरीके से रोड किनारे पार्किंग किये गए वाहनो को अभियान चलाकर हटाने का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक का यह मानना है की शीतकाल में दृश्यता कम हो जाने के कारण रोड किनारे खड़े वाहन कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकते है। साथ ही उन्होंने सभी थाना प्रभारियो को अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने और जनता से संबंध में मधुरता रखने का भी निर्देश दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर कई निर्देश दिए। मीटिंग में रिव्यु के दौरान पाया कि नवम्बर माह में हत्या, लूट, डकैती और वाहन चोरी के काण्डो में कमी आई है। नवम्बर में प्रतिवेदित 04 हत्या से संबंधित काण्डो का उदभेदन किया गया, तथा चास एवं नगर क्षेत्र अंतर्गत चोरी के काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


पुलिस अधीक्षक ने प्रतिवेदित काण्डों की समीक्षा करते हुए, उनके ससमय निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियो को यह साफ़ कह दिया की जिसके थाना में हर माह प्रतिवेदित काण्डो की तुलना में निष्पादित काण्डो में कमी आयेगी, उक्त थाना प्रभारियों के विरूद्व अनुशासनीक कार्रवाई की जायेगी। पूर्व से लंबित काण्डो में संबंधित, पुलिस उपाधीक्षको को प्रत्येक 15 दिनों में समीक्षा कर प्रगति प्रतिवेदन निर्गत करते हुए, लंबित काण्डो का निष्पादन करने का भी निर्देश दिया है।
पुलिस उपाधीक्षक एवं पुलिस निरीक्षको को काण्ड दर्ज होने के बाद अविलंब पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करने का आदेश देते हुए पूर्व से लंबित पर्यवेक्षण हेतु लंबित काण्डो में अविलंब पर्यवेक्षण टिप्पणी समर्पित करने का आदेश दिया है। एसपी के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को गंभीर प्रकृति, सम्पत्तिमूलक और वाहन चोरी के काण्डो में वांछित अथवा आरोपपत्रित अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति ( जेल / बाहर ) पर निगरानी रखने का आदेश दिया गया है।
बोकारो जिलान्तर्गत महिलाओ के विरूद्ध अपराध ( Crime against woman ) एवं Information technology act से संबंधित प्रतिवेदित हो रहे काण्डो में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उपरोक्त निर्देशों के अलावे पुलिस अधीक्षक के द्वारा नक्सल प्रभावित थाना में पदस्थापित नये पुलिस अवर निरीक्षको को जनता के साथ मधुर संबंध बनाने का निर्देश दिया गया। क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों से संबंधित आसूचना संकलन करने तथा उनपर सावधानी पूर्वक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया । पूर्व से दर्ज नक्सल काण्डो का निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया है।
