Report by Ranjan
Bokaro : रोटरी क्लब आफ बोकारो मिडटाउन कपल्स के नए अध्यक्ष राहुल लांबा ने बुधवार को कार्यभार संभाला। राहुल लांबा पेशे से उच्च न्यायालय में वकील है और वर्तमान में वे आयकर विभाग के स्टैंडिंग काउंसिल भी है। नई कार्यकारिणी में सजन कपूर को सचिव एवं डा. सुशांत शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

रोटरी के नए अध्यक्ष राहुल लांबा ने बताया कि इस साल रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष भारत के ही शेखर मेहता है, और उनका लक्ष्य है की इस साल रोटरी के सदस्यों की संख्या को 20% तक बढ़ाना। इसके लिए उन्होंने प्रत्येक सदस्य को कम से कम एक नया सदस्य लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

रोटरी मिडटाउन क्लब के प्रवक्ता अनूप अग्रवाल बताया कि रोटरी क्लब के नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतिम बनर्जी के नेतृत्व में सभी रोटरी क्लब के द्वारा पूरे साल विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम किए जायेंगे। रोटरी समाज को जोड़ने का काम करता है।
नवनिर्वाचित सचिव साजन कपूर ने बताया कि रोटरी समाज मे लोगो की भलाई के लिए सदैव काम करता रहेगा । इस वर्ष रोटरी मिडटाउन कपल्स क्लब समय-समय पर पूरे साल हैल्थ चैकअप, रक्तदान, जागरूकता कार्यक्रम, पर्यावरण कार्यक्रम, जल संरक्षण कार्यक्रम और अन्य सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
क्लब के अध्यक्ष ने आज डॉक्टर दिवस के अवसर पर क्लब के ही डॉ प्रियंका लांबा, डॉ सुभ्रा गौतम और डॉ सुशांत शर्मा को और सी ए दिवस पर सीए अनूप अग्रवाल को बधाई दी।
