Bokaro: अब हरयाणा सरकार ने भी बोकारो इस्पात संयंत्र से तरल चिकित्सा ऑक्सीजन लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रविवार को हरयाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार ने बोकारो इस्पात संयंत्र से 6,000 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन के लिए एक आदेश निकला है। अब जल्द ही एक विशेष ट्रेन से ऑक्सीजन बोकारो से हरियाणा लाया जायेगा।
बता दे की रविवार को भी उत्तर प्रदेश के लिए चार टैंकर ऑक्सीजन भरकर ट्रैन से लखनऊ रवाना हुए। बोकारो स्टील प्लांट के प्रवक्ता मणिकांत धान ने बताया की रविवार को ऑक्सीजन एक्सप्रेस-2 बोकारो स्टील प्लांट से 4 टैंकर ऑक्सीजन लेकर लगभग 1.40 अपराह्न बोकारो से प्रस्थान की। इस रेक में भी लगभग 50 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लखनऊ भेजा गया है। जो आज ही अपराहन 4 बजे के लगभग लखनऊ से एक और रेक बोकारो पहुंच रही है।

इसके अलावा भारतीय वायुसेना और इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने खाली मेडिकल ऑक्सीजन टैंकर की ज़रूरत को पूरा करने के लिए संयुक्त रूप से पहल की है। इस कड़ी में वायुसेना द्वारा बोकारो स्टील प्लांट से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भराने के लिए एक खाली टैंकर बड़ौदा से औऱ एक खाली टैंकर पुणे से बोकारो लाने का प्रयास जारी है। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भरने के बाद टैंकर सड़क या रेल मार्ग से अपने गंतव्य के लिए डिस्पैच की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सेल के प्लांटों से अब तक पूरे देश में 39,647 मेट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है।
