Bokaro: उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि कोविड हेल्थ सेंटर से 300 मरीज कोरोना से जंग जीतते हुए पूरी तरह स्वस्थ होने के पश्चात अपने घर चले गए। साथ ही उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मरीजों के उपचार में लगे चिकित्सको, नर्सेज एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना किया। उपायुक्त सिंह ने बताया कि जिले में सोमवार को 623 नए संक्रमित मरीज मिले तथा जिले में आज मृतकों की संख्या 08 है।
पिछले 15 दिनों में कुल 4784 कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए। बोकारो में एक्टिव केसेस की संख्या बढ़ कर 3677 हो गई है। आज कुल 4342 सैम्पल जमा हुआ।

आज कोरोना को हरा स्वस्थ होने वाले मरीज- (चास प्रखंड क्षेत्र के 37, चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र के 04, जरीडीह प्रखंड के 16, कसमार प्रखंड क्षेत्र के 00, पेटरवार प्रखंड क्षेत्र के 01, बेरमो प्रखंड क्षेत्र के 39, नावाडीह प्रखंड क्षेत्र के 01, गोमिया प्रखंड के 05 एवं बोकारो स्टील सिटी के 197 लोग ने कोरोना को मात दिया। उनलोगों को जिला प्रशासन के द्वारा कोविड वार्ड से डिसचार्ज कर सभी को होम आइसोलेशन का पालन करने का निर्देश दिया गया)।
बता दे, रविवार को 192 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले थे। वही शनिवार को 729, शुक्रवार को 745, गुरुवार को 333, बुधवार को 427, मंगलवार को 405 और पिछले सोमवार को 397 मरीज पाए गए थे।
उपायुक्त राजेश सिंह ने जिले वासियों से अपील किया है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले व सामाजिक दूरी का पालन करें एवं अफवाहों से दूर रहें। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करें।
