Bokaro: ज़िले में गुरुवार को 194 कोरोना के मरीज मिले है। दो दिनों से रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या अब 100 के पार होने लगी है। स्तिथि चिंताजनक होती जा रही है। अब ज़िले में एक्टिव केसेस की संख्या बढ़ कर 748 हो गई है। वही आज कुल 50 लोग डिस्चार्ज हुए है।
आज भी दो बोकारो निवासियों कि कोरोना से मौत कि खबर है, पर जिला प्रसाशन ने शाम तक इसकी पुष्टि नहीं कि है। सरकारी आकड़ो के हिसाब से पिछले 13 दिनों में बोकारो में कोरोना से 7 लोगो की मौत हो चुकी है। जिसमे 72 घंटे में चार मौते हुई है।

बुधवार को 130 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। मंगलवार को 84, सोमवार को 91, रविवार को 57, शनिवार को 67, शुक्रवार को 61 और पिछले गुरुवार को 70 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। सिविल सर्जन ने लोगो से बिना लापरवाही के मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।
■ कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए-
वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन के द्वारा कई तरह के उचित कदम उठाए जा रहे हैं। उपायुक्त राजेश सिंह ने जिलेवासियों से अपील किया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि आमजनों की सुरक्षा के साथ-साथ नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा सके।
इस दौरान मास्क की उपयोगिता साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से अनुपालन करें। जब भी घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने आम नागरिकों से विधि व्यवस्था एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सके।
