Bokaro : आज शनिवार को 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। पिछले 48 घंटो में बोकारो में 31 कोरोना के मरीज मिले है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। फिलहाल ज़िल में 60 के करीब कोरोना के एक्टिव केसेस है। जिला स्वास्थ विभाग ने कोविड-19 के रोकथाम के लिए टेस्टिंग बढ़ा दिया है। शुक्रवार को 60 वर्षीय महिला कि हुई कोरोना से मौत।
बोकारो में बढ़ते कोरोना के केसेस को देखते हुए उपायुक्त राजेश सिंह ने शनिवार को लोगो से एहतियात बरतने की अपील की। उन्होंने कहा की कोरोना वायरस (कोविड -19) संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कई जगह लोग नियमों की अनदेखी कर रहें है, जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा चरम पर है। आम जनों को कोरोना को लेकर शतर्क रहने की जरूरत है। प्रशासन द्वारा जारी दिशा – निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करें।

उपायुक्त ने आम लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने एवं दो गज की पारिस्पारिक दूरी (सोशल डिस्टैंसिंग) का पालन करने की अपील की। कहा कि मास्क ऐसे पहने कि नाक व मुंह पूरी तरह ढंके हो। मास्क और चेहरे के बीच गैप नहीं हो यानी मास्क ढ़ीला नहीं होना चाहिए। मास्क की अगले हिस्से को गंदे हाथों से नहीं छूएं, मास्क को हटाने में इस प्रकार सावधानी रखें कि वह गंदा नहीं हो, साथ ही प्रत्येक आठ घंटे के बाद मास्क को बदल लें।
दोबारा इस्तेमाल किये जाने वाले कपड़े के मास्क का इस्तेमाल करें। ऐसे मास्क को अच्छी तरह धो दें, यदि सिगल यूज वाले सर्जिकल मास्क इस्तेमाल करते है तो उसे डस्टबिन में डाल दें। इसका दोबारा इस्तेमाल नहीं करें। मास्क हटाने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें, मास्क लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें या अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
दो गज की सोशल डिस्टैंसिंग जरूरी
घर से बाहर निकलने पर कम से कम छह फीट या दो गज की सोशल डिस्टैंसिंग (पारिस्पारिक दूरी) का पालन अवश्य करें। उपायुक्त ने कार्यस्थलों पर भी इसका पालन करने के लिए कहा। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए यह महत्वपूर्ण है।
